महाराष्ट्र के एमजीएल ने छह सप्ताह में तीसरी बार गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की

मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)। महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने बमुश्किल छह हफ्तों में तीसरी बार सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में शुक्रवार आधी रात (26/27 नवंबर) से बढ़ोतरी की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र के एमजीएल ने छह सप्ताह में तीसरी बार गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की
महाराष्ट्र के एमजीएल ने छह सप्ताह में तीसरी बार गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)। महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने बमुश्किल छह हफ्तों में तीसरी बार सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में शुक्रवार आधी रात (26/27 नवंबर) से बढ़ोतरी की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुंबई महानगर क्षेत्र के लिए सीएनजी की मूल कीमतों में 3.06 रुपये/किलोग्राम और घरेलू पीएनजी में 2.26 रुपये/एससीएम की वृद्धि की गई है।

इसके बाद अब वाहनों द्वारा उपयोग की जाने वाली सीएनजी की संशोधित सभी समावेशी कीमतें 57.54 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 61.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएंगी और घरेलू उपयोग के लिए पीएनजी 36.50 रुपये प्रति एससीएम हो जाएगी।

14 अक्टूबर के बाद केवल छह सप्ताह में ताजा बढ़ोतरी से लगभग 16 लाख पीएनजी उपभोक्ताओं और गैस से चलने वाले वाहनों का उपयोग करने वाले 800,000 से अधिक सीएनजी ग्राहकों के बजट पर असर पड़ेगा।

--आईएएनएस

एकेके/आरजेएस

Share this story