हैदराबाद एयरपोर्ट पर माइग्रेशन हेल्प डेस्क खुला

हैदराबाद, 11 मई (आईएएनएस)। हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को माइग्रेशन हेल्प डेस्क शुरू किया गया। यह डेस्क अभी परीक्षण आधार पर खोला गया है।
हैदराबाद एयरपोर्ट पर माइग्रेशन हेल्प डेस्क खुला
हैदराबाद एयरपोर्ट पर माइग्रेशन हेल्प डेस्क खुला हैदराबाद, 11 मई (आईएएनएस)। हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को माइग्रेशन हेल्प डेस्क शुरू किया गया। यह डेस्क अभी परीक्षण आधार पर खोला गया है।

तेलंगाना ओवरसीज मैनपावर कंपनी लिमिटेड के साथ साझेदारी में खुला यह डेस्क कुवैत और कतर जाने वाले लोगों को सहायता प्रदान करेगा।

एयरपोर्ट ऑपरेटर ने बताया कि यह हेल्प डेस्क घरेलू कामगारों, घर में काम करने वाली महिलाओं और मजदूरों को एमीग्रेशन क्लीयरेंस के लिये जरूरी दस्तावेजों और कागजी कार्रवाई के बारे में जानकारी देगा और उन्हें मदद करेगा।

यह डेस्क सुरक्षित और वैधानिक यात्रा के प्रति जागरूकता को बढ़ायेगा। यह हेल्प डेस्क इंटरनेशनल डिपार्चर टर्मिनल पर है और यह 24 घंटे खुला रहेगा।

गौरतलब है कि हर साल तेलंगाना से हजारों लोग नौकरी की तलाश में मध्य पूर्वी देशों में जाते हैं। कई बार इन्हें एजेंट विदेश भेजने के नाम पर ठग लेते हैं।

इसी से बचने के लिये तेलंगाना सरकार ने तेलंगाना ओवरसीज मैनपावर कंपनी लिमिटेड का गठन किया ताकि रोजगार की खोज में बाहर जाने वाले युवाओं को मदद दी जा सके।

--आईएएनएस

एकेएस/एसकेपी

Share this story