मुनाफावसूली के दबाव में टीवी18 और नेटवर्क 18 के शेयरों के दाम लुढ़के
Thu, 28 Apr 2022


अपराह्न् करीब साढ़े तीन बने टीवी018 के शेयर 16.7 प्रतिशत और नेटवर्क18 के शेयर 20 प्रतिशत की गिरावट में थे।
विश्लेषकों के अनुसार, रिलायंस और वायाकॉम18 के बोधि ट्री सिस्टम्स के साथ साझेदारी की रिपोर्ट से कंपनी के शेयरों में मुनाफावसूली हावी हो गयी।
इस साझेदारी की घोषणा बुधवार को हुई थी। वायोकॉम में 13,500 करोड़ के निवेश के जरिये देश की सबसे बड़ी टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग कंपनी बनायी जायेगी।
वायाकॉम 18 नौ भाषाओं में 38 चैनल चलाती है।
--आईएएनएस
एकेएस/एएनएम