शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लुढ़का


बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 276 अंक यानी 0.5 प्रतिशत लुढ़ककर 54,088 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73 अकं यानी 0.5 प्रतिशत फिसलकर 16,167 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार की शुरूआत तेजी में हुई लेकिन अमेरिका की महंगाई दर के आंकड़ों के बाजार धारणा के प्रतिकूल होने की संभावना के कारण बाद के पहर में बिकवाली हावी हो गई।
निफ्टी में वाहन और आईटी के सूचकांक में सबसे तेज गिरावट रही।
एलकेपी सिक्योरिटीज में शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि दोपहर के कारोबार में शेयर बाजार में तेजी आई थी लेकिन अधिकतर कंपनियों में बिकवाली रहने से अंत में यह गिरावट में बंद हुआ। छोटी कंपनियों के सूचकांक में तीन प्रतिशत की गिरावट रही।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि महंगाई बढ़ती रहेगी लेकिन इसका कोई खास असर बाजार पर नहीं रहेगा। निवेशक पहले ही इस तथ्य को स्वीकार कर चुके हैं।
--आईएएनएस
एकेएस/एसकेपी