Agarbatti ka business kaise shuru kare: अगरबत्ती बिजनेस कैसे शुरू करें?

How to star Incense Stick Business in hindi: अगरबत्ती बनाने का बिजनेस निश्चित रूप से स्माल स्केल इंडस्ट्री (SSI) बिजनेस है. आज हम आपको बताएँगे कि Agarbatti ka business kaise shuru kare?
Agarbatti ka business kaise shuru kare

Agarbatti ka business kaise shuru kare: आप अपने घर में पूजा के दौरान अगरबत्ती तो अवश्य जलाते होंगे। अगरबत्ती हमेशा से एक पवित्र उत्पाद रहा है, जिसे अक्सर धार्मिक गतिविधियों में उपयोग किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस अगरबत्ती का उपयोग हम अपने धार्मिक गतिविधियों में करते हैं वह भी एक बिज़नेस है। दरअसल, अगरबत्ती बनाने का बिजनेस निश्चित रूप से स्माल स्केल इंडस्ट्री (SSI) बिजनेस है। इस व्यवसाय में आप कम निवेश और न्यूनतम कच्चे माल के साथ अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आज हम आपको बताएँगे कि Agarbatti ka business kaise shuru kare?

बिज़नेस प्लान बनाना (How to star Incense Stick Business in hindi)

कोई भी बिजनेस हो, फिर चाहे छोटा हो या बड़ा, आपको एक बिजनेस प्लान बनाना जरुरी होता है। बिज़नेस प्लान आपके इंटरेस्ट वाले व्यवसाय की प्रकृति का वर्णन करता है और आगे लोन संस्थानों, सरकार से सब्सिडी, बिज़नेस लोन, टर्म लोन या प्राइवेट और पब्लिक क्षेत्र के बैंकों या एनबीएफसी से वर्किंग कैपिटल लोन प्राप्त करने में मदद करता है। अगर आपके पास कम पैसे हैं तो आप अपने बिजनेस प्लान के दम पर लोन ले सकते हैं। 

आपके व्यवसाय के लिए मिलने वाला लोन बिज़नेस लोन कहलाता है। इसमें व्यवसाय की प्रकृति, कुल बजट, वर्किंग कैपिटल निवेश, खरीदे गए उपकरण और मशीनरी का विवरण, कच्चे माल या उत्पादों की जानकारी, मौजूदा कर्मचारी या नए कर्मचारियों की जानकारी, मार्केटिंग या विज्ञापन रणनीति, लोन का जानकारी आदि शामिल होती है। लिहाजा, अगर आप अगरबत्ती का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो बढ़िया-सा बिजनेस प्लान तैयार करने पर जोर दें। 

अगरबत्ती का बिजनेस के लिए लोकेशन (Agarbatti business Location)

किसी भी बिजनेस में आपका मार्केटिंग एंड सेलिंग लोकेशन बहुत मायने रखता है। अगरबत्ती के बिजनेस में आपको उसे बेचने के लिए सबसे अच्छे स्थान पवित्र स्थानों, मंदिरों, चर्चों और बाज़ारों को टारगेट करना पड़ेगा। हालाँकि, अब ऑनलाइन के ज़माने में लोग घर बैठे ही अपने वयवसाय से अच्छी-खासी सोशल मीडिया मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग कर कमाई कर रहे हैं। आप भी फिल्पकार्ट और अमेजन पर अपने अगरबत्ती के बिजनेस को एक्सपैंड कर सकते हैं।   

GST रजिस्ट्रेशन और काम करने वाले लोग हायर करना

अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए अगर आप एक कंपनी खोल रहे हैं तो आपको GST रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके साथ ही अगरबत्ती बनाने के लिए कुछ लोगों की आवश्यकता होती है। अगर आपके घर में 2 से 3 लोग काम करने के लिए हैं तो ठीक है। अन्यथा आप 2 से 3 लोगों को हायर कर सकते हैं। 

मार्केटिंग और अगरबत्ती सेल करना

किसी भी बिजनेस में मार्केटिंग का अहम रोल होता है। मार्केटिंग के जरिये ही आपने बिजनेस में जो पूंजी लगाई है उसे अब वसूलने की बारी आती है। इसी प्रोसेस में आपको मुनाफा होता है। इसके लिए कारोबारी को चाहिए कि वह एक अच्छी और लोगों को पसंद आने वाली मार्केटिंग रणनिति बनाएं और अगरबत्ती को मार्केट में बेचना शुरु करें।

अगरबत्ती के बिजनेस में कितना प्रॉफिट है? (Incense Stick Business Profit)

भारत जैसे देश में आप आसानी से अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आपको 1 से 2 लाख रुपये खर्च करना होता है। वहीं, अगरबत्ती के बिजनेस में कमाई की बात करें तो भारत में अगरबत्ती का कुल कारोबार 1200 करोड़ रुपये का है। मार्केट में एक अगरबत्ती का सामान्य पैकेट 5 रुपये का बिक रहा है। लिहाजा, आप इस बिजनेस से दोगुना कमाई कर सकते हैं। आपको अगरबत्ती के बिजनेस (Incense Stick Business Profit) से सालाना कम से कम 4-5 लाख का मुनाफा हो सकता है।

Share this story