Agri Products-वाराणसी के सफ़ेद बैगन हरी मटर का स्वाद लेंगे शारजाह वाले

Agri Products-वाराणसी के सफ़ेद बैगन हरी मटर का स्वाद लेंगे शारजाह वाले

uttar pradesh lucknow news aatmnirbhar bharat उत्तर प्रदेश के किसान समृद्ध हो रहे हैं उनके कृषि उत्पादन भारत में ही नहीं विदेशों में भी अपनी पैठ मना रहे हैं बात करें बनारस की तो सफेद बैंगन और हरी मटर की खेती संयुक्त अरब अमीरात के बाजार में बहुत ही जल्दी दिखने वाली है क्योंकि बनारस से 10000 किलो ton बैगन और हरी मटर की खेती स्पाइस जेट के विमान से सीधे शारजाह भेजी गई है |

इसके पहले भी करोना काल में अगर बात करें तो एग्रीकल्चर प्रोडक्ट (agriculture products) देश सरकार के एग्रीकल्चर प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए बनाए गए कृषि और प्रशंसक खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण एग्रीकल्चर प्रोडक्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा बनारस एक प्रोजेक्ट चला गया और बनारस प्रोजेक्ट (agriculture products list) के तहत विदेशों में बनारस के आसपास के किसान समृद्ध हो रहे हैं और उनके उपाय है भारत ही नहीं विदेशों में भी पहुंच रही है।

क्या है एपीडा ?what is Agricultural and Processed Food Products Export ?

APIDA कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) भारत सरकार के द्वारा 1985 में बनाया गया एक अधिकार था जिसको 1986 में लागू किया गया जिसमें किसानों की उपज को जिसमें कई सारे dairy प्रोडक्ट्स से लेकर कई सारे ऐसे प्रोडक्ट हैं जिनको प्रमोट करने के लिए उनके निर्यात करने के लिए जो भी संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं वह पूरी करने के लिए किसानों को समृद्ध बनाने के लिए किसानों को अपने प्रोडक्ट को बाहर विदेशों में भेजने के लिए जो भी इसमें सो लेते दी जानी है और भारत सरकार के द्वारा दी जाती है .


कौन से एग्रीकल्चर प्रोडकट apida में आते हैं ?

  • पुष्पकृषि एवं बीज पुष्पकृषि फल एवं सब्जियों के बीज
  • ताजे फल और सब्जियाँ ताज़े प्याज़ अन्य ताज़ी सब्जियाँ ताज़े अंगूर अन्य ताज़े फ़ल ताज़े आम अन्य पान के पत्ते एवं सुपारी अखरोट
  • प्रसंस्कृत खाद्य प्रसंस्कृत सब्ज़ियां प्रसंस्कृत फल, जूस और मेवे दालें मूंगफली गुड़ एवं कन्फेक्शनरी ग्वार गम
  • कोको उत्पाद अनाज से निर्मित उत्पाद विविध उत्पाद मिल के उत्पाद मादक पेय
  • पशु उत्पाद भैंस का मांस डेयरी उत्पाद प्रसंस्कृत मांस प्राकृतिक शहद केसिन पोल्ट्री उत्पाद
  • अनाज बासमती चावल गैर बासमती चावल गेहूँ मक्का अन्य अनाज

Share this story