अब आगई एप्पल की इलेक्ट्रिक कार

अब आगई एप्पल की इलेक्ट्रिक कार

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)पूरी दुनिया में अपने मोबाइल के छेत्र में परचम लहरा चुकी दिग्गज मोबाइल कंपनी एप्पल अब एक और कारनामा करने जारही जी हां 2015 में एप्पल के इन्वेस्टर कार्ल इकाहन ने ये संकेत दिए थे की कंपनी जल्द ही ऑटोमोबाइल्स के छेत्र में भी अपने कदम रखने जा रही है और जिस प्रोजेक्ट का नाम "टाइटन" दिया गया था जिसके लिए कंपनी ने अब तक करीबन 1000 कर्मचारी को लेकर ऑटोमोबाइल के छेत्र में काम चालू भी कर दिया है .

अब उठाइए एप्पल की इलेक्ट्रिक कार का मज़ा

हालही में मिली खबरों के अनुसार दुनिया की दिग्गज मोबाइल कंपनी एप्पल अब जल्दी ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के छेत्र में भी अपने कदम रखने जा रही है. सूत्रों से मिली खबरों की माने तो एप्पल चीन की यीकाई कंपनी के साथ मिल कर एक सीक्रेट ऑटोमोबाइल कार प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. वाल स्ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जल्दी ही मिनी इलेक्ट्रिक वैन बाज़ार में उतारने जा रही है. द सिडनी मोर्निंग हेराल्ड की मुताबिक कंपनी इस कार के प्रोडक्शन 2020 में चालू कर देगी.


Share this story