Bank nifty today: सेंसेक्स में जबरदस्त गिरावट, निफ्टी भी फिसला नीचे

Bank nifty today: सेंसेक्स में जबरदस्त गिरावट, निफ्टी भी फिसला नीचे

Bank nifty today: कमजोर वैश्विक संकेतों (world's hint) से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को चौथे सत्र में जारी रहा। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 270 अंकों से ज्यादा टूटा औैर निफ्टी में भी 80 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई।




bank nifty today trend: सेंसेक्स शुक्रवार सुबह 9.26 बजे बीते सत्र से 273.93 अंकों यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 51,050.76 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 78.75 अंकों यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 15,040.20 पर बना हुआ था।

आज का शेयर बाज़ार:

today sensex open: बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 86.67 अंकों की कमजोरी के साथ 51,238.02 पर खुला 51,049.85 तक फिसला।

bank nifty today levels: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 44.15 अंकों की कमजोरी के साथ 15,074.80 पर खुला और 15,083.30 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 15,033.45 पर आ गया।

आज का निफ्टी सेंसेक्स क्या रहा ?

जानकार बताते हैं कि वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत मिलने से भारतीय बाजार में कारोबारी रुझान मंद बना हुआ है। लंबी अवधि के बांड का यील्ड बढ़ने से एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट आई है।

today sensex india: हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी में हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था। गुरुवार को सेंसेक्स सुबह 9.39 बजे बीते सत्र से 26.06 अंकों यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 51,729.89 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 15.55 अंकों यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 15,224.45 पर बना हुआ था।

today share market india: बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 200.13 अंकों की तेजी के साथ 51,903.96 पर खुला लेकिन बाद में फिसलकर 51,652.67 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 29.80 अंकों की बढ़त के साथ 15,238.70 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 15,250.75 तक चढ़ा लेकिन बाद में फिसलकर 15,199.95 पर आ गया।

जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत (positive response) मिलने से घरेलू शेयर बाजार की रौनक बनी हुई है। एशियाई बाजारों से अच्छे संकेत मिलने से सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नई बुलंदियों को छू रहे हैं।

Share this story