Best Term insurance plan benefits In Hindi: क्या है टर्म इंश्योरेंस प्लान? कैसे मिलता है लाभ, जानिए पूरी डिटेल

Best Term insurance plan benefits In Hindi
Best Term insurance plan benefits In Hindi
क्या है टर्म इंश्योरेंस प्लान? कैसे मिलता है लाभ, जानिए पूरी डिटेल

Best Term insurance plan calculator benefits for husaband wife family In Hindi : बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इंश्योरेंस प्लान की बात आती है तो सबसे पहले दिमाग में टर्म इंश्योरेंस प्लान का ही नाम आता है। इसकी एक वजह यह भी है कि यह प्लान काफी सस्ता होता है और इसका जोखिम कवर भी काफी ज्यादा होता है। अपने परिवार के भविष्य की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर व्यक्ति को चाहिए कि वह टर्म इंश्योरेंस प्लान अवश्य ले। जब कोई व्यक्ति टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदता है तो वह सोचता है काश इसमें कुछ कैश बैक मिल जाए क्योंकि यह प्लान काफी लंबी अवधि का होता है और इसमें बीमाधारक को खुद कोई लाभ नहीं होता है इसलिये लंबी अवधि तक प्रीमियम भरते–भरते वह उकता जाता है। लोगों की इसी मनोदशा को समझते हुए बीमा कंपनियों ने एक नए प्रकार का टर्म इंश्योरेंस प्लान ‘टर्म प्लान विद रिटर्न आफ प्रीमियम' को बाजार में उतारा है। आइए इस प्लान के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं। 

टर्म प्लान विद रिटर्न ऑफ प्रीमियम (joint term insurance plan for husband and wife)
जब पति-पत्नी टर्म प्लान के बदले में अपने जीवन में भी कुछ फायदा लेना चाहते हैं तो उनके लिए बीमा कंपनियों ने टर्म प्लान विद रिटर्न आफ प्रीमियम को पेश किया है। टर्म इंश्योरेंस के इस प्लान में कंपनियां अपने बीमाधारक ग्राहक को प्रीमियम वापसी का विकल्प भी प्रदान करती हैं। इसलिये बीमाधारक को यह प्लान काफी फायदेमंद दिखाई देता है। प्रीमियम की वापसी वाला टर्म प्लान सामान्य टर्म इंश्योरेंस प्लान की तरह ही होता है। बस इसकी एक खासियत इसे नियमित टर्म इंश्योरेंस प्लान से अलग करती है‚ वह है सरवाइवल बेनीफिट यानी उत्तरजीविता लाभ। जी. हां. पालिसीधारक इस प्लान के जरिए सरवाइबल बेनीफिट प्राप्त कर सकते हैं और बीमाकर्ता को भुगतान किए गए प्रीमियम को वापस प्राप्त कर सकते हैं। प्रीमियम वापसी में जीएसटी की तहत वसूली गई रकम को नहीं वापस किया जाता है। इस प्लान से जुड़े ऐड आन बेनीफिट में विकलांगता लाभ‚ आकस्मिक मृत्यु लाभ और क्रिटिकल इलनेस से सुरक्षा शामिल हैं। 

मैच्योरिटी पर वापस हो जाता है प्रीमियम (Term insurance plan with return of premium)
रिटर्न ऑफ प्रीमियम वाला टर्म प्लान एक स्टैंडर्ड टर्म प्लान की तरह ही है। यह जीवन बीमा पालिसी के रूप में काम करता है और पालिसी के लाभाÌथयों को डेथ बेनिफिट प्रदान करता है। एक खास बात जो इसे सामान्य टर्म इंश्योरेंस प्लान से अलग करती है वह है मैच्योरिटी बेनिफिट। पालिसीधारक अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके टर्म प्लान विद रिटर्न ऑफ प्रीमियम का बेनिफिट  ले सकते हैं। इस प्लान के लिए आप सम एश्योर्ड अर्थात बीमा राशि का चयन खुद कर सकते हैं और पालिसी की अवधि भी तय कर सकते हैं। आपके द्वारा चयनित अवधि और जोखिम कवर के अनुसार ही आपका प्रीमियम तय किया जाता है। जब पालिसी मैच्योर होती है तो बीमा कंपनी द्वारा बीमाधारक को को भुगतान किया गया प्रीमियम वापस कर दिया जाता है। 

किसके लिए है यह प्लान (term indsurance plan for family)
अगर हम बात करें वित्तीय जिम्मेदारियों की तो हम पाएंगे कि हर व्यक्ति की अपनी अलग जरूरतें हो सकती हैं। उनकी जिम्मेदारियां भी अलग हो सकती हैं साथ ही उनकी जीवनशैली और आमदनी के जरिये भी अलग होते हैं। कोई व्यक्ति अपने वर्तमान से पूरी तरह संतुष्ट होता है‚ उसके खर्च वगैरह आराम से चल रहे होते हैं किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है लेकिन भविष्य के लिए उसके पास कुछ भी नहीं होता। अर्थात उसके न रहने की स्थिति में उसके परिजनों का आर्थिक भविष्य कैसा होगा यह सोचकर वह अक्सर चिंतित रहता है। ऐसे ही लोगों के लिए प्रीमियम वापसी वाले टर्म इंश्योरेंस प्लान लांच किए गए हैं। हालांकि अब तक ज्यादातर लोग सामान्य टर्म इंश्योरेंस प्लान ही खरीदते थे लेकिन जब से यह विकल्प सामने आया है इसके प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। 

ये व्यक्ति ले सकते हैं यह प्लान (term insurance plan for senior citizens)
आमतौर पर प्रीमियम वापसी वाला टर्म इंश्योरेंस प्लान अविवाहित लोगों के लिए काफी बेहतर होता है। बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो रिटायरमेंट की आयु तक तो पहुंच गए लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की। इसकी कई वजह हो सकती हैं। एक वजह यह भी हो सकती है कि बूढ़े माता–पिता की जिम्मेदारी की वजह से व्यक्ति ने विवाह न किया हो। ऐसे लोगों के लिए प्रीमियम वापसी वाला प्लान काफी बेहतर साबित हो सकता है। जब कोई व्यक्ति बूढ़े माता–पिता की देखभाल करने में आने वाला खर्च उठाने में खुद को अक्षम पाता है तो ऐसे व्यक्ति के लिए प्रीमियम वापसी वाला टर्म प्लान एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति शादीशुदा तो है लेकिन उसके बच्चे नहीं हैं। ऐसे में यदि आप या आपकी पत्नी सिर्फ आपकी आमदनी पर निर्भर हैं तो रिटर्न ऑफ प्रीमियम प्लान बेहतर साबित हो सकता है। इस प्लान में लाइफ कवर तो शामिल रहता ही है साथ ही पालिसी की मैच्योरिटी पर मिलने वाला लाभ भविष्य की आर्थिक सुरक्ष को भी मजबूती देता है। 

इस प्लान पर मिलने वाला कर लाभ (term insurance plan benefits)
रिटर्न ऑफ प्रीमियम वाला टर्म प्लान लेने वाला व्यक्ति कर लाभ से वंचित नहीं होता। उसको उसी तरह कर लाभ मिलेगा जैसा सामान्य टर्म इंश्योरेंस खरीदने वाले व्यक्ति को मिलता है। टर्म प्लान के लिए भुगतान किया गया प्रीमियम और जोखिम कवर की राशि पूरी तरह करमुक्त है। आप रिटर्न ऑफ प्रीमियम वाले टर्म प्लान के लिए भुगतान किए गए डे़ढ़ लाख तक के प्रीमियम पर कर छूट प्राप्त की जा सकती है। 

कुछ ज्यादा हो सकता है प्रीमियम
चूंकि इस तरह के प्लान में प्रीमियम की वापसी हो जाती है इसलिये बीमा कंपनियां इसका प्रीमियम कुछ ज्यादा रख सकती हैं। हालांकि इसमें कर छूट मिलने से ज्यादा प्रीमियम के भुगतान को बैलेंस रखा जा सकता है। इस प्लान में बीमाधारक को अपनी जरूरत के अनुरूप सम एश्योर्ड़‚ अवधि और प्रीमियम भुगतान का विकल्प चुनने की आजादी भी मिलती है। साथ ही पालिसी की मैच्योरिटी होने पर जो भी प्रीमियम वापस होना है वह एकमुश्त वापस कर दिया जाता है। इस प्लान के तहत आपको 60 साल की आयु तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है। बाद में इसे 85 साल की उम्र तक विस्तारित किया जा सकता है।

Share this story