Credit Card का इस तरह से करें Smart Use कभी नही होंगे परेशान

Credit Card का इस तरह से करें Smart Use कभी नही होंगे परेशान

Credit Limit का केवल 30 % ही खर्च करें

Bussiness Desk- क्रेडिट कार्ड (Best Use Of Credit Card)का सही तरीके से करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि उसका समय समय पर भुगतान किया जाता है और जितनी भी लिमिट है उसकी उसका महत्व 30 % तीस परसेंट ही खर्च किया जाए और जो भी बिल का ड्यू डेट है उसके पहले ही क्रेडिट कार्ड के (Credit Card Bill Payment)बिल का पेमेंट कर दिया जाए तो इससे CIBIL (Credit Score) का सपोर्ट जो है काफी अच्छा हो जाता है(for credit card apply) और दूसरी चीज यह है कि क्रेडिट कार्ड का स्मार्ट तरीके से यूज करनी चाहिए उसमें यह जहां पर आप कोई भी खरीदारी करें उस समय अगर कोई रीवार्ड प्वाइंट्स मिल रहे हैं या उस पर के जिसने क्रेडिट कार्ड पर छूट मिल रही है उसके जरिए खरीदारी करके काफी अच्छा खासा पैसा बचाया जा सकता है.

कई बार शॉपिंग(Shopping By Credit Card) करते समय कई सारे Offeres On Credit Card दियेे जाते हैं कि आप अगर फला कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको कैशबैक मिलेगा ऐसे समय में क्रेडिट कार्ड का यूज करना चाहिए क्योंकि वहां पर आपको एक अच्छी खासी बचत हो रही है इसके लिए कई बार कई सारे ऑप्शन लोगों के पास में होते हैं और कई लोगों के पास में कई सारे क्रेडिट कार्ड होते हैं और ऐसे समय का सदुपयोग उनके द्वारा करके एक अच्छा खासा पैसा बचाया जाता है.

रखना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड पेमेंट ऑनलाइन बिल पेमेंट (Online Credit Card Bill Payment )समय पर करना चाहिए.

Share this story