बीमा क्यों जरूरी है विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया 

Life insurance kya hota hai
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

बिजनेस डेस्क ,लखनऊ। लखनऊ बीमा संस्थान की ओर से होटल किंग्सटन हाउस गोमती नगर में बीमा क्यों जरूरी है विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से जीवन बीमा एवं सामान्य बीमा क्षेत्र के विषय विशेषज्ञों द्वारा इस विषय पर प्रकाश डाला गया संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता भारतीय जीवन बीमा निगम के पूर्व वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एस जी पी त्रिपाठी, पूर्व विपणन प्रबंधक वीपी सिंह एवं यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कपूर थे।

वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में बीमा अर्थात इंश्योरेंस लोगों की जरूरत बनता जा रहा है लाइफ इंश्योरेंस विपत्ति के समय जहां परिवार को सहारा देता है वहीं सामान्य बीमा लोगों की संपत्ति के नुकसान की पूर्ति के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर अस्पताल एवं दवाई के खर्चों की पूर्ति करता है। आज के समय में अनेकों गंभीर बीमारी होने की स्थिति पर लोगों की जमा पूंजी तक नष्ट हो जाती है

ऐसी स्थिति में थोड़ा सा वार्षिक प्रीमियम देकर अस्पताल के भयंकर खर्चो की क्षतिपूर्ति हो सकती है। मोटर बीमा की स्थिति में गाड़ी की टूट या चोरी की क्षतिपूर्ति तो होती है साथ ही यदि किसी व्यक्ति की संपत्ति या जान का नुकसान होने पर बीमा कंपनी द्वारा प्रतिकर का भुगतान किया जाता है। इसी प्रकार प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली हानियों की भी क्षतिपूर्ति की जाती है।               

   इस अवसर पर लगभग अस्सी प्रतिभागियों के साथ साथ भारतीय जीवन बीमा निगम के पूर्व मण्डलीय प्रबंधक राजवीर सिंह, नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी के उप महाप्रबंधक चन्द्र शेखर शर्मा,न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक पुनीत यादव, भारतीय बीमा संस्थान के काउंसिल मेंबर यू पी सिंह, आनन्द प्रकाश सर्राफ, अजय डोभाल, देवेन्द्र मिश्रा, चन्द्र प्रकाश पांडेय, नरेंद्र मिश्रा,राम बिलास यादव, संजय अरोड़ा, नरेश अरोड़ा,तरुण अग्निहोत्री ,देश दीपक मिश्रा , सर्वजीत सिंह बोरा, प्रमोद श्रीवास्तव आदि ने भाग लिया।

Share this story