courier business kaise start kare: कूरियर बिजनेस कैसे शुरू करें?

कूरियर बिज़नेस की शुरूआत (courier business kaise start kare) कैसे करें? आपको इस बिजनेस में कितना निवेश करना होगा? और कूरियर के बिजनेस में कितना मुनाफा होता है? इन सभी सवालों का जवाब आज हम आपको देने जा रहे हैं.  
courier business kaise start kare

courier business kaise start kare: ऑनलाइन शॉपिंग ने इन दिनों तेज रफ़्तार पकड़ी है. इसके कारण कूरियर सेवाओं में भी बढ़ोतरी हुई है. इतना ही नहीं ऑनलाइन बिजनेस ने कूरियर सर्विस की रफ़्तार भी बढ़ा दी है. आप एक स्टेट से दूसरे स्टेट में कोई चीज अब आसानी से भेज सकते हैं. अगर आप कूरियर का बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह आप इस बिजनेस से काफी लाभ कमा सकते हैं. 

कूरियर सर्विस के बदौलत ही कोई दस्तावेज़ और समान एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जाता है. कूरियर बिज़नेस की शुरूआत (courier business kaise start kare) कैसे करें? आपको इस बिजनेस में कितना निवेश करना होगा? और कूरियर के बिजनेस में कितना मुनाफा होता है? इन सभी सवालों का जवाब आज हम आपको देने जा रहे हैं.  

कूरियर का बिजनेस कैसे शुरू करें?- courier business kaise start kare

कूरियर बिज़नेस (courier business kaise start kare) शुरू करने के लिए एक बिजनेस प्लान की जरुरत होती है. आप इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको अपने टार्गेट मार्केट का पता लगाना चाहिए. इस बिजनेस में कम्पटीशन भी बहुत ज्यादा है. आजकल अधिक संख्या में प्राइवेट कूरियर सर्विस और कम्पनियाँ मौजूद हैं. ऐसे में, अगर आप किसी बड़े शहर में कूरियर बिज़नेस शुरू कर रहें हैं तो वहां किसी अन्य कूरियर कंपनी के बिजनेस स्ट्रक्चर को समझ लें.

वहीं, मार्केट में नया कूरियर का बिजनेस स्टार्ट करते समय आप कुछ डिस्काउंट ऑफर्स भी रख सकते हैं जिससे आपकी ग्राहकी बढ़ सके. इसके अलावा आप अपनी कूरियर सर्विस को अन्य कंपनियों के मुताबिक तेज कर सकते हैं. जैसे एक दिन के भीतर पैकेज की डिलीवरी.

कूरियर का बिजनेस शुरू करने में कितना खर्चा आता है?- courier business expenses

आपको कूरियर का बिजनेस शुरू करने के लिए नेटवर्किंग यानी अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ने पर ध्यान देना होगा.  वैसे तो आप इस बिजनेस के लिए निवेशकों से पैसा जुटा सकते हैं. निवेशक आपके बिजनेस के लिए फंड देंगे या नहीं यह आपके बिजनेस प्लान एवं आइडिया पर निर्भर करता है. एक कूरियर कंपनी शुरू करने में 1 से 3 लाख का खर्चा आ सकता है. 

कूरियर के बिजनेस में क्या-क्या जरुरी है? - courier business

कूरियर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी सामान होना चाहिए. जैसे प्रोडक्ट्स को डिलीवरी करने के लिए गाड़ियां. यह आपके बिजनेस पर निर्भर करेगा कि आप किन प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करते हैं. आमतौर पर डिलीवरी के सामान का आकार और उसका वज़न अलग–अलग हो सकता है इसलिए कूरियर कंपनियां ऐसे बड़े वाहन रखतीं हैं, जिनमें सामान आसानी से आ जाये. आप  कार्गो वैन, छोटे ट्रक, या बाइक जैसे वाहन रख सकते हैं. ​​​

कूरियर कंपनी खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं?- courier business regestration process

आपको बता दें कि कूरियर कंपनी खोलने के लिए कंपनी अधिनियम 2013 के तहत रजिस्टर करने की आवश्यकता होती है. कूरियर बिज़नेस (CourierBusiness) को आप सोल प्रोपरायटरशिप, पार्टनरशिप फर्म, या प्राइवेट लिमिटेड के रूप में रजिस्टर करा सकते हैं. आपकी कंपनी के रजिस्टर हो जाने के बाद, आपको कानूनी इकाई के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए जीएसटी और सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन कराना भी जरुरी है.

कूरियर बिजनेस में कितना मुनाफा होता है?- courier business profit

फिलहाल कूरियर कम्पनियाँ फायदे में चल रही हैं. अगर आप इस बिजनेस में निवेश कर रहे हैं तो आपको महीने में 1 से 1.50 लाख का मुनाफा (courier business profit) हो सकता है.   

Share this story