Duniya Ki Sabse Mahangi Pani Ki Botal || दुनिया की सबसे महेगी पानी की बोतल कौन सी है
दुनिया का सबसे महंगा पानी कौन है?
दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल कितने की है?
भारत में सबसे महंगा पानी कौन पीता है price?
अमेरिका में एक पानी की बोतल की कीमत क्या है?
हिमालयन मिनरल वाटर हिमालयन
भारत का पहला प्राकृतिक मिनरल वाटर ब्रैंड है। हिमालय की शिवालिक पर्वतमाला से निकलते पानी स्टोर करा जाता है। आपको बता दें कि यह पानी हिमालय की चट्टानों की परतों के माध्यम से लगभग 20 वर्षों तक रखा जाता जाता है फिर इसे बेचा जाता है। एक लीटर पानी की बॉटल कीमत 70 रूपये की मिलती है।
ब्लैकवॉटर
ब्लैकवॉटर विराट कोहली, करन जौहर, गौरी खान से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, भारत के कई सेलिब्रिटीज़ यही पानी पीते है । ब्लैकवॉटर को ज्यादा पसंद करते हैं इस खास पानी की कीमत करीब ₹200 लीटर है
एक्वा पन्ना
एक्वा पन्ना दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल में नौ नंबर पर आता है। एक्वा पन्ना यह है कि इटली का ब्रैंड है और इसकी दो बोतलों का कीमत ₹340 का आता है।
नैचरल मिनरल वाटर
नैचरल मिनरल वाटर इस पानी को बनाने वाली कंपनी स्विट्जरलैंड की है। इसकी एक बोतल की कीमत ₹500 तक होती है। क्रिकेटर्स विराट कोहली का ये पसंदीदा मिनरल वाटर ब्रैंड बताया जाता है। इसके अलावा विराट कोहली कोई भी पानी नहीं पीते हैं।
वीन
वीन यह फिनलैन्ड का एक प्रीमियम वाटर ब्रैंड है। जो भारत में काफी पसंद किया जाता है। इसके दो ब्रैंड है क्लासिक और विन स्टील। जिनमें विन क्लासिक ₹60 का 750 मिली और विन स्टील ₹40 का 550 मिली मिलता है।
पिरियड स्पार्कलिंग वाटर
पिरियड स्पार्कलिंग वाटर ये इटली की एक कंपनी द्वारा बनाया जाने वाला मिनरल वाटर है। इसकी 330 मिलीलीटर की एक बोतल ऑनलाइन ₹120 की है यानी एक लीटर पानी हुआ। ₹400 रूपये की होती है
आर्टेसियन
आर्टेसियन यह एक नॉर्वे की कंपनी है, जिसकी भारत आने वाले विदेशियों में काफी मांग है। इस की छह बोतलें ₹3330 की होती है। यानी एक बोतल पड़ी करीब ₹1700 की। ये ऑनलाइन भी मिलती है
तस्मानिया रेन
तस्मानिया रेन एक ऑस्ट्रेलियाई ब्रैंड है। यह पानी तस्मानिया द्वीप से आता है जो काफी शुद्ध माना जाता है। यह पानी बारिश से इकट्ठा किया जाता है, जिसे काफी सुंदर बोतल में पैक किया जाता है। यह पानी जमीन के छूने से पहले ही इकट्ठा कर लिया जाता है। 750 मिली लीटर पानी की बॉटल आपको ₹600 में मिलेगी |
आर्टिशन स्प्रिंग वाटर
आर्टिशन स्प्रिंग वाटर जिसे लॉ आर्ट्स मिनरल वाटर के नाम से जाना जाता है। यह माउंटेन एक्विफर से आता है, जो सैन कार्लोस पारुल पो छे के पास स्थित है और यह अर्जेंटीना का सबसे दक्षिणी क्षेत्र है। इस पानी में मिनरल काफी कम होता है। इसकी एक पानी की बॉटल आपको ₹800 में मिले गी।
ब्लिंग एचटूओ ब्लिंग
ब्लिंग एचटूओ ब्लिंग एच 20 पानी संयुक्त राज्य अमेरिका से आता है, जिसका नौ स्टेप के जरिए प्यूरिफिकेशन प्रोसैस किया जाता है। इस पानी को बहुत बार फिल्टर और प्यूरीफाइ किया जाता है। इस बोतल को ब्लिंक से सजाया जाता है, जैसे कोई शैम्पेन की बोतल हो। 750 मिली लीटर पानी की बॉटल आपको ₹3000 तक मिल जाएगी।