Ghadi ka business kaise shuru kare: घड़ी का बिज़नेस कैसे शुरू करें? 

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत 2024 तक 192.74 बिलियन का मार्केट हो जायेगा. लिहाजा, अगर आप घड़ी का बिजनेस (Ghadi ka business kaise shuru kare) शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह एक बेहतरीन अवसर है. 
Ghadi ka business kaise shuru kare

Ghadi ka business kaise shuru kare: आजकल हर कोई अपने हाथों में घड़ी पहने दिखाई दे जाता है. मार्केट में घड़ी की डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ते जा रही है. इसका एक अहम कारण घड़ी के प्रति लोगों का शौक़ीन होना भी है. ऑफिस हो या कोई पार्टी फंक्शन हर जगह लोग पोशाक के साथ अपने पर्सनालिटी को निखारने के लिए भी घड़ी पहनते हैं. हाथ में घड़ी होने के बाद आपकी पर्सनालिटी और अच्छी हो जाती है.

यही करण है कि आजकल मार्केट में तरह-तरह की घड़ी और स्मार्ट वाच आ गई हैं. एक समय होता था जब गिने चुने लोग ही घड़ी पहनते थे लेकिन आज हर तीसरा व्यक्ति हाथ में घड़ी पहने नजर आ जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत 2024 तक 192.74 बिलियन का मार्केट हो जायेगा. लिहाजा, अगर आप घड़ी का बिजनेस (How to start watch business) शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह एक बेहतरीन अवसर है.

घड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?- Ghadi ka business kaise shuru kare

घड़ी का बिज़नेस शरू करने के लिए आपको सबसे पहले इन्वेस्टमेंट प्लान तैयार करना होगा. आप इस प्लान के तहत 2 जगहों पर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. सबसे पहले आपको घड़ी की एक दुकान खोलनी होगी. अगर आपके पास भीड़ भाड़ वाले जगह जैसे मार्केट में अपनी जमीन है तो आप वहां आसानी से घड़ी की दुकान खोल सकते हैं. इसके अलावा आप किराये पर भी दुकान ले सकते हैं.

घडी की दुकान खोलने के बाद आपको स्टॉक पर इन्वेस्ट करना होगा. इसके बाद आप अपने दुकान के इंटीरियर पर इन्वेस्ट कर उसे अच्छा बनाने की कोशिश कर सकते हैं. 

आपने घड़ी या मोबाइल फोन्स की दुकान देखी होगी. इन दुकानों में आपको सीसे का इंटीरियर दिखता है, क्योकि इसमें से आपको आरपार देख सकते हैं. इससे आपके बिजनेस पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. साथ ही आपको अपने स्टॉक में हर प्रकार के घड़ी रखनी होगी. जैसे- कलाई घड़ी, स्मार्ट वाच, वाल वाच, आदि.

घड़ी का बिजनेस शुरू करने में कितना खर्चा आता है?- Ghadi Business Expenses

घड़ी का बिजनेस पूरी तरह से आपके स्टॉक और दुकान पर निर्भर करता है. अगर आपके पास सभी आयु वर्ग के लिए घड़ी रखना चाहते हैं तो आपको कुल मिलाकर कम से कम 1 लाख रुपए लग सकते हैं. इतनी रक़म में आप एक अच्छी घड़ी की दूकान खोल सकते है.

घड़ी शॉप में रिपेयरिंग का काम कर सकते हैं!

खासबात तो यह है कि घड़ी के बिजनेस में आप रिपेरिंग का काम शुरू कर अपने प्रॉफिट को डबल कर सकते हैं. अगर आप घड़ी के बिज़नेस के साथ उसकी सर्विस भी दे रहे हैं तो आपका बिज़नेस बहुत जल्द आगे बढ़ सकता है. आप नई घड़ी बेचने के साथ-साथ पुरानी घड़ियों की मरम्मत कर सकते हैं. इससे आपका कस्टमर वॉक इन भी बढ़ सकता है.

घड़ी के बिज़नेस के लिए लोकेशन- Ghadi ke business ke liye location 

घड़ी का दुकान खोलने के लिए बाजार या मॉल सबसे अच्छा लोकेशन है क्योंकि यहाँ आय-दिन लोगों की आवाजाही लगी रहती है.  

घड़ी के बिज़नेस में कितना प्रॉफिट होता है?- Ghadi ke business me kitna profit hota hai

आपको बता दें कि घड़ी के बिजनेस में मुनाफा आपके ऑरिजिनल कॉस्ट और सेलिंग कॉस्ट पर निर्भर करता है. अगर आप एक घड़ी को 300 में खरीद कर उसे 500 में बेच रहे हैं तो आपको 200 रुपये का फायदा हो रहा है. वैसे बात की जाये इस बिजनेस में प्रॉफिट की तो एक घड़ी की दुकान से आप महीने में 30 हजार की कमाई कर सकते हैं. 

Share this story