क्या है Sovereign Gold Bonds 2020-21 जहाँ सोना है 5,054 रूपये में

क्या है Sovereign Gold Bonds 2020-21 जहाँ सोना है 5,054 रूपये में

Bussiness Desk -भारत सरकार की अधिसूचना संख्या 4(4)-बी/(डब्‍ल्‍यू एंड एम)/2020 दिनांक 9 अक्टूबर, 2020 के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बॉन्‍ड 2020-21 (सीरीज X) (Sovereign Gold Bonds 2020-21 (Series X) का निर्गम 11 जनवरी, 2021 से 15 जनवरी, 2021 तक खुला रहेगा और निपटान तिथि 19 जनवरी, 2021 होगी। खरीद अवधि के दौरान बॉन्ड (gold bond) का निर्गम मूल्य 5,104 रुपये (पांच हजार एक सौ चार रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा, जैसा कि आरबीआई द्वारा 8 जनवरी, 2021 को जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में भी प्रकाशित किया गया है।

भारत सरकार (Government Of India)ने भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve bank of india)के साथ परामर्श से उन निवेशकों को निर्गम मूल्य पर 50 रुपये (पचास रुपये मात्र) प्रति ग्राम छूट देने का निर्णय लिया है जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल मोड के माध्यम से भुगतान करेंगे। इस तरह के निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्‍य 5,054 रुपये (पांच हजार चौवन रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा।

क्या है Sovereign Gold Bonds 2020-21 (Series X) और कैसे मिलेगा ?

(Sovereign Gold Bonds 2020-21 (Series X) स्टेट बैंक आफ इंडिया से जानकारी ली जा सकती है कैसे खरीद करनी है कैसे भुगतान होगा और कितने का खरीद Sovereign Gold Bonds 2020-21 (Series X) का किया जा सकता है |

इसके अलावा रिज़र्व बैंक आफ इंडिया (Reserve Bank Of India Sovereign Gold Bonds 2020-21 (Series X) पर भी जानकारी ली जा सकती है सभी बैंक जैसे ICICI ,HDFC ,SBI भी जानकारी दे रहे हैं |

रिज़र्व बैंक उन सारे सवालों का जवाब FAQ frequently asked question जैसे What is Sovereign Gold Bond (SGB)? Who is the issuer? क्या है Sovereign Gold Bond और कौन इसे इशू करता है इसका जवाब भी रिज़र्व बैंक आफ इंडिया ने दिया है कि रभारत सरकार के निर्देश पर गोल्ड बांड जारी किया जाता है जितने मूल्य का गोल्ड आप खरीदेंगे उतने मूल्य का बांड आपको जारी किया जायेगा लेकिन इसका जो लाभ होगा वह आपको कैश में होगा |




कुछ लोगों द्वारा यह भी सवाल किया जाता है की गोल्ड बांड क्यों खरीदा जाये Why should I buy SGB rather than physical gold? What are the benefits? क्यों न सीधे सोना ही खरीदा जाए इसके बारे भी जवाब दिया गया है कि गोल्ड बांड को रखने में आसानी होती है और इसे आज का जो मूल्य होगा उस मूल्य पर खरीद की जाएगी और भुगतान के समय जो रेट चल रहा होगा उसके हिसाब से भुगतान किया जायेगा इसलिए गोल्ड बांड सबसे अच्छा विकल्प है |

इसी तरह के कई और सवाल (Sovereign Gold Bonds 2020-21 (Series X) FAQ पूछे गए हैं जिसे RBI के वेबसाइट पर देखा जा सकता है

Share this story