How to start invest in SIP: एसआईपी निवेश कैसे शुरू करें?

How to start invest in SIP: आइये आपको बताते हैं कि SIP में निवेश (SIP me invest kaise kare) करने का तरीका क्या है और यह कैसे आपके भविष्य के लिए फायदेमंद हो सकता है.   
How to start invest in SIP

शेयर मार्केट आजकल बहुत ट्रेंड में है. आर्थिक रुप से मजबूत लोग शेयर मार्केट में बढ़ चढ़कर इन्वेस्ट कर रहे हैं और अपने जरुरत अनुसार शेयर खरीद रहे हैं. लेकिन शेयर मार्केट फयदे के साथ-साथ घाटे का भी सौदा है. वहीं, अगर आप मिडिल क्लास या आम इंसान हैं तो आपके लिए शेयर मार्केट से बेहतर ऑप्शन SIP में इन्वेस्ट करना है. आप और हम जैसे लोग एक बेहतर भविष्य के लिए मासिक बचत का एक हिस्सा लगातार बचाते हैं.

ऐसे मामले में, सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान या SIP इन्वेस्टर को म्यूचुअल फंड में हर महीने एक निश्चित राशि इन्वेस्ट करके हम एक अच्छी खासी रकम इक्कठा कर सकते हैं. आइये आपको बताते हैं कि SIP में निवेश (SIP me invest kaise kare) करने का तरीका क्या है और यह कैसे आपके भविष्य के लिए फायदेमंद हो सकता है.   

सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) क्या है? (What is SIP in Hindi) 

पहले आपको यह बता दें कि SIP क्या है? दरअसल, SIP जिसे पूर्ण रुप से सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के नाम से जाना जाता है, मुख्यत: मासिक आधार पर इन्वेस्ट करने का एक तरीका है. मान लीजिए कि आप प्रति माह रु. 50,000 कमा रहे हैं. सभी खर्चों के बाद, आप रु. 20,000 की बचत करते हैं, जिसमें से आप रु. 10,000 कैश के रूप में रखना चाहते हैं. और बाकी के ₹10,000 का उपयोग आप SIP के माध्यम से एक या एक से अधिक म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए कर सकते हैं. आप या तो एक म्यूचुअल फंड SIP में ₹10,000 इन्वेस्ट कर सकते हैं. SIP के तहत आपको हर महीने पहले से निर्धारित तिथि पर उस फिक्स्ड राशि को इन्वेस्ट करना आवशयक होता है. हालांकि, आप किसी भी समय अपने निवेश को निकाल सकते हैं.

How to start invest in SIP: SIP में निवेश कैसे करें?

SIP में निवेश करने के लिए आपको एक बेहतर गाइडेंस की जरुरत पड़ सकती है. आप मात्र 500 रुपए से भी SIP में इन्वेस्ट कर सकते हैं. लेकिन SIP में निवेश करने के लिए आपको निम्नलिखित का ज्ञान होना भी जरुरी है: 

आपका फाइनेंशियल गोल सेट होना चाहिए

प्रत्येक म्यूचुअल फंड स्कीम का मकसद होता है कि इवेस्ट करने वाले को इन्वेस्टमेंट फंड प्राप्त हो. SIP में निवेश करने से पहले आपको अपनी फाइनेंशियल आवश्यकताओं को समझना और प्लान करना होगा और जानना होगा कि म्यूचुअल फंड स्कीम आपके फाइनेंशियल गोल से मेल खाती है या नहीं. अगर आपको अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने वाला इन्वेस्टमेंट प्लान चुनना मुश्किल हो रहा है, तो आप अनुभवी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से मदद ले सकते हैं. याद रहे हड़बड़ी में कोई भी प्लान न चुने क्योंकि इसका रिस्क बड़ा हो सकता है.

लंपसम इन्वेस्टमेंट पर SIP करना बेहतर है

म्यूचुअल फंड में निवेश करना अब बेहद आसान हो गया है. आप दो अलग-अलग तरीके से म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसको बिजनेस की भाषा में एक लंपसम इन्वेस्टमेंट प्रोसेस कहते हैं. इस इंवेस्टमेंट प्लान के तहत पहली, आपकी सेविंग की एक महत्वपूर्ण राशि जमा होती है और दूसरी, एक सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान है जो आपको धीरे-धीरे आपको मदद करता है. अगर आप वेतनभोगी व्यक्ति हैं, तो आपको एसआईपी का विकल्प चुनना चाहिए क्योंकि इससे निवेश के लिए प्लान बनाते समय आपको बजट का टेंशन नहीं रहता.

KYC प्रोसेस पूरा करना अनिवार्य 

SIP में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए और इसके साथ-साथ आपको अपने कस्टमर या केवाईसी भी कराना होगा. सिक्योरिटीज़ एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया या SEBI के नियमों की माने तो, KYC सत्यापन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रत्येक निवेशक के लिए अनिवार्य है और इसके बिना, आपको सिक्योरिटीज़ या म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

आपको SIP में कितना इन्वेस्ट करना चाहिए? (How much I should invest in SIP)

अब आप सोच रहे होंगे या होंगी कि मुझे SIP में कितना इन्वेस्ट (sip investment pros and cons) करना चाहिए. आपको बता दें कि अनुभवी फाइनेंशियल प्लानर के अनुसार, एक व्यक्ति को एसआईपी (SIP me invest kaise kare) के माध्यम से म्यूचुअल फंड और इक्विटी में अपनी आय का कम से कम पचास प्रतिशत इन्वेस्ट करना चाहिए.

Share this story