2 महीने बाद फिर से indian share market ने जीता दिल जून में बढ़ा investment

Foreign investors ने india में 15000 करोड़ से ज्यादा किया invest
Air all india radio

 Air news 

विदेशी निवेशकों द्वारा इस महीने अब तक भारतीय शेयर बाजार में 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश

newsonair

विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक भारतीय शेयर बाजार में 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। विदेशी निवेशकों ने लगातार दो महीने तक शुद्ध निकासी करने के बाद जून में फिर निवेश किया है।

इस महीने की 25 तारीख तक विदेशी निवेशकों ने शेयरों में 15 हजार दो सौ 82 करोड़ रुपये डाले लेकिन ऋण श्रेणी से दो हजार पांच सौ 68 रुपये  निकाले। इस अवधि में उनका कुल शुद्ध निवेश 12 हजार सात सौ 14 करोड़ रुपये रहा।

डिपोजिटरीज के आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों-एफपीआई ने मई में दो हजार छह सौ 66 करोड़ रुपये और अप्रैल में नौ हजार चार सौ 35 करोड़ रुपये की निकासी की।

Share this story