Powered by myUpchar
kirana store ka business kaise shuru kare: किराना स्टोर कैसे शुरू करें?

kirana store ka business kaise shuru kare: अगर आप किराना का दुकान (kirana shop) खोलना चाहते हैं तो लेकिन आप नहीं जानते कि आप इस बिजनेस को कैसे शुरु करें तो बेफिक्र रहिये. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किराने की दुकान (kirana store ka business kaise shuru kare) कैसे शुरू करें, किराना दुकान प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए किन बातों का ध्यान रखें और किराना दुकान का लाइसेंस कैसे बनाये?
किराना स्टोर का बिजनेस कैसे शुरू करें?- kirana store ka business kaise shuru kare
किराने की दुकान यानी ग्रॉसरी स्टोर खोलने के लिए आपको एक बिजनेस (kirana store ka business kaise shuru kare) प्लान बनाने की जरुरत है. आप अपने बिजनेस प्लान में अपने कस्टमर और आस-पास के प्रतिस्पर्धियों की जानकारी जुटा लें क्योंकि यही आपके लिए खतरा और अवसर साबित होंगे. भारत में किराना स्टोर खोलना कोई पेचीदा काम नहीं है अगर आप अपने बिजनेस प्लान को सही तरीके से इम्प्लीमेंट करें. आपको अपने टारगेटेड कस्टमर के साथ-साथ प्रोडक्ट्स, प्राइस और मार्केटिंग रणनीति के बारे में जानकारी होनी चाहिए. साथ ही आपको अपने बिजनेस के लिए स्टॉक (kirana business) में सामान खरीदने की जरुरत होती है.
अच्छी लोकेशन का चुनाव करें- location for grocery shop
किराना की दुकान खोलने के लिए एक अच्छे लोकेशन की जरुरत होती है. अगर आप गांव में किराने की दुकान खोलने की सोच रहे हैं तो वहां के ग्राहकों की मांग अलग होती है. वहीं, शहरों में आप अगर किराना स्टोर खोलते हैं तो आपको बाजार या गलियों में अच्छा भीड़ भाड़ देखकर लोकेशन डिसाइड करना होगा. \
किराना स्टोर के बिजनेस के लिए लाइसेंस कैसे प्राप्त करें?- kirana store business licence
हमारे देश यानी भारत में किराना स्टोर खोलने के लिए कुछ कानूनी कानून और लाइसेंस हैं जिनका पालन करना जरुरी है. आपको किराना स्टोर खोलने के लिए दुकान एवं प्रतिष्ठान पंजीकरण खाद्य लाइसेंस इकाई पंजीकरण करवाना होगा.
किराना स्टोर के बिजनेस में कितना खर्चा आता है?- kirana business expenses
आपको किराना स्टोर का बिजनेस शुरू करते समय निवेश पर भी ध्यान देने की जरुरत है. यदि आप छोटे पैमाने पर किराना स्टोर खोल रहे हैं, तो संभावना है कि आपको 10 से 20 हजार का खर्चा आ सकता है. वहीं, अगर आप शहर में किराना स्टोर का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको 30 से 50 हजार का खर्चा आ सकता है. वैसे शहरों में किराना स्टोर की डिमांड भी काफी है. लिहाजा अगर आप अपने स्टोर में रोजमर्रा से जुड़ी ज्यादा चीजें रखते हैं तो आपकी लागत 50,000 रुपये से भी अधिक हो सकती है.
किराना के बिजनेस में कितना मुनाफा होता है?- kirana business profit
किराना स्टोर का बिजनेस मुनाफ़े के मामले में सबसे शानदार है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह बिजनेस पुरे साल डिमांड में रहता है. लोगों को दैनिक जीवन से जुड़ी अधिकतर चीजें किराना स्टोर पर ही मिलती हैं. औसतन इस बिजनेस में प्रॉफिट का मार्जिन 20 से 30 प्रतिशत होता है. सामान्य भाषा में कहें तो आप महीने में इस बिजनेस से लगभग 15 से 20 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं.