Pani puri business kaise start kare: पानी पूरी का बिजनेस कैसे शुरू करें? 

Pani puri business kaise start kare: अगर आप भी पानी पूरी के बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आप इस बिज़नेस (How to start pani puri Business) को बहुत ही कम पूँजी लगाकर बड़े आसानी से शुरू कर सकते हैं।
Panipuri business kaise start kare

Pani puri business kaise start kare: भारत के अधिकतर लोग पानी पूरी खाने के बहुत शौक़ीन होते हैं। आप जिस भी शहर या गांव में रहते हों आपके आस-पास कम से कम एक पानी पूरी की दुकान जरूर होगी। शहरों में तो पानी पूरी की मांग इतनी ज्यादा है कि यहाँ लोग ठेलागाड़ी पर पानी पूरी बेचते हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि आपने अभी तक पानी पूरी नहीं खाई हो। 

जब पानी पूरी (Pani puri) का नाम आता है, तो मुँह में जैसे पानी की बौछार सी हो जाती है। पानी पूरी को कुछ लोग गोलगप्पा, फुचका और अन्य कई नामों से जानते हैं। वहीं, भारत में पानी पूरी का व्यवसाय (golgappe ka business) करना बेहद आसान है। अगर आप भी पानी पूरी के बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आप इस बिज़नेस को बहुत ही कम पूँजी लगाकर बड़े आसानी से शुरू कर सकते हैं। (How to start pani puri Business)

पानी पूरी के बिजनेस में खर्चा कितना आता है? (Total expenses in Pani puri business) 

वैसे तो किसी भी बिजनेस को शुरू करने में खर्चे की आवशयकता होती है लेकिन पानी पूरी के बिजनेस में (How to start pani puri Business) आपको ढ़ेर सारा पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है। आप कम बजट में भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। आप ठेलागाड़ी पर पानी पूरी बेचकर या पानी पूरी का होलसेलर बनकर कम बजट में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

अगर बात करें पानीपुरी के बिज़नेस में आने वाले खर्चे की तो इसे शुरू करने के लिए आपको आमतौर पर सारी सामग्री , जैसे आँटा या सूजी , इमली ,पानी , मसाले, बिजली इत्यादि को मिलाकर प्रतिदिन लगभग ₹1500 से ₹2500 तक खर्च आता है। अगर ठेले (4 पहियों वाला) की कीमत की बात करें तो यह आपको ₹15000 से ₹20000 तक आ जायेगा। ये बस एक बार की इन्वेस्टमेंट है। कुल 25000 में आप पानी पूरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

पानी पूरी बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए (Ingredients for making pani puri)

अगर आपने पानी पूरी का बिजनेस शुरू करने का प्लान बना लिया है तो आपको पानी पूरी बनाने में प्रयुक्त होने वाली कच्ची सामग्री का जुगाड़ करना होगा। इसके लिए आपको सारी सामग्री हर जगह बड़े ही आसानी से मिल जाएगी। इसको बनाने में ज्यादा चीजों की कोई आवश्यकता नहीं होती है। पानीपूरी जिसे कुछ लोग गोलगप्पे या फुचका कहते हैं उसे बनाने के लिए आपको आटा और सूजी चाहिए।

वहीं, गोलगप्पे का पानी तैयार करने के लिए आपको दस लीटर पानी में 450g इमली की आवश्यकता होगी। गोलगप्पे का पानी तैयार करने के लिए आप घर के स्वच्छ पानी का भी उपयोग कर सकते हैं या फिर आप दुकान से पानी भी मंगवा सकते हैं।   

पानी पूरी व्यवसाय से कुल मुनाफा (Total profit from pani puri business)

आपके जहन में एक प्रश्न आता होगा कि अगर मैंने पानी पूरी का बिजनेस शुरू कर लिए तो इसमें कितना मुनाफा होगा। तो आपको बता दें कि अगर आप दिन के 6 घण्टे से 8 घण्टे भी पानी पूरी बेचते हैं तो आपको प्रतिदिन ₹5000 से ₹6500 तक कमाई आसानी से हो सकती है।

अगर महीने के आधार पर कैलकुलेट किया जाये तो आप इस बिजनेस से लाखों रूपये कमा सकते हैं। अनुमान के तौर पर आपको पानी पूरी के बिजनेस से लगभग ₹1,50,000 तक की कमाई हो सकती है।

Share this story