Pankha cooler ka business kaise kare: पंखा-कूलर का बिजनेस कैसे शुरू करें? 

Pankha cooler ka business kaise kare: गर्मियों के दौरान पंखे और कूलर की डिमांड गावं हो या शहर सभी जगह होती है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि पंखे- कूलर बिजनेस का शुरू करने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए होगा और इस बिजनेस में आपको कितना मुनाफा होगा?
Fan Cooler Business

Pankha cooler ka business kaise kare: गर्मियों का दिन आ चुका है. भारत में इस बार इतनी गर्मी पड़ रही है कि आप बिना पंखे या कूलर के नहीं रह सकते. मार्च से लेकर जुलाई के अंत तक गर्मी के मौसम मेंआपको पंखे या कूलर की जरुरत तो होती ही है. ऐसे में अगर आप गर्मी के मौसम में पंखे या कूलर के बिजनेस (Fan Cooler Business Ideas In Hindi) के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है. इस बिजनेस का सबसे अच्छा फ़ायदा यह है कि आप 3 महीने में पुरे साल की कमाई कर सकते है. गर्मियों के दौरान पंखे और कूलर की डिमांड गावं हो या शहर सभी जगह होती है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि पंखे- कूलर बिजनेस का शुरू करने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए होगा और इस बिजनेस में आपको कितना मुनाफा होगा?

पंखे-कूलर का बिजनेस कैसे शुरू करें? (Pankha cooler ka business kaise kare)

गर्मियों के दिन में पंखे-कूलर का बिजनेस करना आपके लिए किसी फायदे का सौदा जैसा है. आप पंखे- कूलर का बिजनेस को दो प्रकार से कर सकते हैं.

  1. आप पंखे और कूलर की मेनुफेक्चारिंग यूनिट यानी खुद इन्हें बनाकर मार्केट में सेल कर सकते है.
  2. आप कूलर को रेडिमेंट सेल कर सकते हैं. इस बिजनेस में आप कूलर के साथ-साथ कूलर में लगने वाले पार्ट्स जैसे कूलर मोटर, कूलर की घास, पंखे का कंडेंशर इत्यादि सेल कर सकते हैं.

पंखे-कूलर के बिजनेस के लिए क्या-क्या सामान चाहिए? (Pankha cooler ka business)

पंखे-कूलर बनाने में आपको लोहे का सिट चाहिए. इसके अलावा एल्युमिनियम क्लेडिंग सिट का बॉडी क्योंकि ये जंक निरोधक सिट रहता हैं.  खस, लेथ मशीन, स्प्रे पेंट कम्प्रेसर मशीन, स्क्रू ड्राइवर, पम्प, मोटर, पंखा, जैसे सामानों की आवश्यकता होती हैं. साथ ही इस बिजनेस को शुरू करने से पहले सभी सामानों की लिस्ट बना लें ताकि कोई चीज छूट न जाये.  

पंखे-कूलर की दुकान कहाँ खोलें? 

पंखे और कूलर की दुकान खोलने के लिए सबसे अच्छी लोकेशन मार्केट हो सकती है. आप चाहे तो अपने घर के आसपास भी किराय पर दुकान लेकर कूलर पंखे का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. लेकिन याद रहे कि आप लोकेशन का चुनाव ग्राहकों की वॉक इन को देखकर करें.      

पंखे-कूलर की दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा? (Pankha cooler ka business cost) 

बिजनेस शुरू करने के लिए आपकी पास पूंजी होनी चाहिए. अगर आप कूलर की शॉप को खोलना चाहते हैं तो आपको इस बिजनेस में कम से कम 1 से 2 लाख रुपए तक खर्च करना पड़ेगा. जैसा कि हमने आपको बताया आप कूलर की  मेन्युफेक्चरिंग शॉप डाल कर भी बिजनेस कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको लगभग 3 लाख रुपए की जरुरत होगी. याद रहे इस बिजनेस में जोखिम का नुकसान भी रहता है क्योंकि आपके कॉम्पिटिटर आपसे ज्यादा अनुभवी और कस्टमर सेंट्रिक हो सकते हैं.

कूलर बिजनेस में कितना मुनाफा है? (Profit in Pankha cooler business)

पंखे और कूलर बिजनेस में अच्छा-ख़ासा मुनाफा होता है. आप इस बिजनेस से आप महीने में लगभग 1 लाख से 1.50 लाख रुपए या अधिक कमाई कर सकते हैं.

Share this story