Punjab National Bank ग्राहकों की बेकार हो जाएगी cheque book इस डेट के बाद

Punjab National Bank ग्राहकों की बेकार हो जाएगी cheque book इस डेट के बाद

RBI ने Punjab National Bank को सीटीएस सुविधा वाला चेक ही जारी करने की सलाह दी है|

डेस्क-Punjab National Bank (PNB) ग्राहक अब भी नॉन सीटीएस कम्‍प्‍लायंस चेक से भुगतान कर रहे हैं, वे जनवरी 2019 के बाद इन चेकों का इस्‍तेमाल नहीं कर पाएंगे|

बैंक ऐसे चेकों को डिसऑर्नर कर देगा| नए सीटीसी कम्‍प्‍लायंट चेक भरने में आसान और सहज हैं| रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश जारी किया है कि वह नॉन सीटीएस चेक को खत्‍म करें|

Health के साथ -साथ आपकी Skin problem को दूर करता है दही

सीटीएस से एक बैंक से दूसरे बैंक नहीं ले जाना पड़ता चेक

  • आरबीआई के निर्देश के बाद Punjab National Bank ने अपने ग्राहकों से बिना सीटीएस वाले चेक वापस कर उसकी जगह नया चेक लेने को कहा है|
  • बैंक जनवरी से बिना सीएसटी वाला चेक स्वीकार नहीं करेगा|
  • सीटीएस यानी ‘चैक ट्रंकेशन सिस्टम’ में चेक को भुनाने का काम जल्दी होता है|
  • इस व्यवस्था में चेक के समाशोधन के लिए एक बैंक से दूसरे बैंक में ले जाने की जरूरत नहीं होती|
  • इसके समाशोधन के लिए केवल इलेक्ट्रानिक प्रति पेश की जाती है|

जनवरी 2019 के बाद काम नहीं करेंगे cheque

  • PNB ने एक अधिसूचना में कहा कि बिना सीटीएस सुविधा वाला चेक एक जनवरी 2019 से समाशोधन के लिये स्वीकार्य नहीं किया जाएगा|
  • बैंक ने ग्राहकों से बिना सीटीएस सुविधा वाला चेक की जगह दूसरा चेक लेने को कहा है|
  • इस व्यवस्था में भौतिक रूप से चेक को लाने-ले जाने का खर्चा बचता है और समाशोधन में लगने वाला समय कम होता है|
  • इससे ग्राहकों को बेहतर सेवा मिलती है|
  • आरबीआई ने बैंकों को सीटीएस सुविधा वाला चेक ही जारी करने की सलाह दी है|

मेथी के दाने Health के लिए होते हैं फायदेमंद

डिजिटल लेन-देन में निकला नंबर 1 Punjab National Bank

  • केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट में PNB की रैंकिंग डिजिटल लेन-देन के मामले में सबसे बेहतर सरकारी बैंक के रूप में की गई है|
  • पीएनबी का शनिवार को जारी बयान के मुताबिक, वित्त मंत्रालय द्वारा डिजिटल लेन-देन में 31 जुलाई 2018 तक बैंकिंग क्षेत्र के प्रदर्शन को लेकर तैयार रिपोर्ट में पीएनबी को सबसे बेहतर सरकारी बैंक बताया गया है|
  • वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के निष्कर्षों के मुताबिक पीएनबी में कुल डिजिटल लेन-देन के महज 0.83 फीसदी लेन-देन में तकनीकी रूप से किसी प्रकार की परेशानी होती है|
  • डिजिटल प्रदर्शन के आधार पर इस रिपोर्ट में देश के सभी बैंकों में सभी श्रेणियों में पीएनबी को छठा सबसे बेहतर बैंक बताया गया है|
  • बयान में कहा गया, 'डिजिटल इंडिया पहल को लेकर बैंक पूरी तरह से प्रतिबद्ध है|
  • बैंक को सरकार की तरफ से 'गुड' की रेटिंग दी गई है तथा '71' स्कोर दिया गया है, जो कि प्रदर्शन के आधार पर सबसे उच्च श्रेणी है|'


Share this story