Railway ने दी नई सुविधा ,WhatsApp पर पता चलेगा PNR स्टेटस

Railway ने दी नई सुविधा ,WhatsApp पर पता चलेगा PNR स्टेटस

Railway ने हाल ही में ट्रैवल वेबसाइट मेक माय ट्रिप (MakeMyTrip) के साथ करार किया है|

डेस्क-जब आप कही बाहर जाने का प्लान बना रहे हो और वेटिंग टिकट मिल जाए तो PNR स्टेटस चेक करना झंझट वाला काम होता है|
इसके लिए आपको Indian Railway की वेबसाइट, रिजर्वेशन इन्क्वायरी नंबर 139 या फिर आईआरसीटीसी पोर्टल पर जाकर चेक करना होता है|

यात्रियों को होने वाली इस प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हाल ही में ट्रैवल वेबसाइट मेक माय ट्रिप (MakeMyTrip) के साथ करार किया है|

जाने क्या होता है पीएनआर स्टेट्स

  • भारतीय रेलवे में पीएनआर नंबर का मतलब होता है किसी भी पैसेंजर के नाम का रिकॉर्ड|
  • यह नंबर सफर करने वाले को यात्रा के संबंध में जानकारी भी देता है|
  • ट्रेन के आगमन और प्रस्‍थान की जानकारी के अलावा इस पीएनआर नंबर से बुकिंग स्‍टेटस जाना जा सकता है|
  • टिकट कंफर्म है या वेटिंग लिस्‍ट (WL) में है या रद्दीकरण के आधार पर आरक्षण (RAC) की स्थिति जानी जा सकती है|
  • पीएनआर से अन्‍य जानकारियों के अलावा कोच, सीट नंबर और किराए की जानकारी भी मिलती है. एनडीटीवी सर्च आपके पीएनआर नंबर का सही सही स्टेटस पता करने में आपकी मदद करेगा|

iPhone या Samsung में कौन है बेहतर ,जाने क्या है दोनों के कैमरों की तुलना

लाइव स्टेटस की भी मिलेगी जानकारी

  • इस करार का उद्देश्य पैसेंजर्स को उनके पीएनआर स्टेटस, लाइव ट्रेन स्टेटस और अन्य जानकारियों से अपडेट रखना है|
  • आप सोच रहे होंगे कि व्हाट्सएप से किस तरह पीएनआर स्टेटस पता लगाया जा सकेगा|
  • इसके लिए आपके फोन में व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन और अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट होना चाहिए|
  • आपके पास ट्रेन का नंबर भी होना चाहिए|

Diabetes के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है ये चीजे

जाने कैसे पता करें पीएनआर स्टेट्स

  • सबसे पहले अपने smartphone में ‘Dialer’ एप खोलें|
  • अब मेकमायट्रिप का ऑफिशल व्हाट्सएप नंबर 7349389104 को अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में एड कर लें|
  • अब लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने के लिए अपना ट्रेन नंबर भेजें|
  • अगर आपको पीएनआर स्टेट्स जानना है तो चैट लिस्ट में अपना पीएनआर नंबर एंटर करें|
  • इसके बाद मेक माय ट्रिप की तरफ से आपको ट्रेन का रियल टाइम स्टेटस या पीएनआर का बुकिंग स्टेटस भेज दिया जाएगा|

Share this story