देश में खाने वाले तेल हो सकते हैं सस्ते सरकार ने की 5 कटौती 

pam  oil
 

सरकार ने कच्चे पाम ऑयल पर शुल्क में पांच प्रतिशत की कटौती की


सरकार ने खाद्य तेल के मूल्यों में कमी लाने और उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए कच्चे पाम ऑयल पर शुल्क में पांच प्रतिशत की कटौती की है।

आल इंडिया रेडिओ द्वारा जारी खबर (news on air )रिफाइंड पाम ऑयल के मूल्यों में कमी लाने के लिए खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने आर बी डी पाम ऑयल के आयात से प्रतिबंध हटाने और इसे आयात की मुक्त सामान्य श्रेणी में ऱखने की अनुशंसा की है।

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा है कि देश में उपभोग किए जाने वाले प्रमुख खाद्य तेलों में सरसों, सोयाबीन, मूंगफली, सूरजमुखी और नारियल, पाम ऑयल और राइस ब्रान शामिल हैं।

इसमें कहा गया है कि वित्त मंत्रालय ने अधिसूचना के जरिए कच्चे पाम ऑयल पर शुल्क 15 प्रतिशत के घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है। शुल्क की यह दर 30 सितंबर तक लागू रहेगी।

Share this story