Traffic Rules violation पड़ेगा महंगा, Insurance Renewal होगी ज्यादा

Traffic Rules violation पड़ेगा महंगा, Insurance Renewal होगी ज्यादा

Insurence premium on policy renewal अगर आप ट्रैफिक नियमों(Traffic rules )बार- बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ना अब आप को महंगा पड़ सकता है क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके ऊपर पेनाल्टी जो लगेगी उससे जब आप कार इंश्योरेंस कराएंगे तो car insurance renewal में आपको ज्यादा प्रीमियम देना पड़ सकता है

इसके लिए इंश्योरेंस रेगुलेटर बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण IRDAI ने एक ऐसा प्रपोजल बनाया है जिसमें जो लोग हैं habitual हो चुके हैं कि वह लगातार ट्रैफिक नियमों को तोड़ते रहते हैं उन पर ऐसी सिफारिश की जा रही है कि उनके ऊपर penalty इंश्योरेंस कंपनी लगाएं और जब वह अपने गाड़ी का बीमा कराने जाएंगे तो इंश्योरेंस प्रीमियम व पेनाल्टी अंकों के आधार पर तय करते हुए प्रीमियम की राशि को बढ़ाया जा सकता है .

IRDA वर्किंग कमेटी की सिफारिश पर लोगों से 1 फरवरी 2021 तक सुझाव मांगे हैं और इस पर लोग अपने सुझाव देंगे और इसके बाद में बाकी जो वर्किंग कमेटी है वह डिसाइड करेगी कि जो सिफारिश की जानी है उसमें क्या-क्या किए जाएं और जो सिफारिश की जा रही है उसमें किस तरीके से इसको लागू किया जाए और जो सुझाव आएंगे उसके बाद में जो अंतिम फैसला होगा का अपना होगा।

Insurence premium में क्या है IRDA की वर्किंग कमेटी की सिफारिश ?

जैसे कई बार देखा गया है कि कई लोगों की आदत पड़ जाती है कि बार-बार मना करने के बावजूद बार-बार पेनाल्टी देने के बावजूद शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं नो पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी कर देते हैं बार-बार उनके ऊपर पेनाल्टी लगती है उसका वह चालान भी भरते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जो भी चलाना भरेंगे जितनी बार उनको पेनाल्टी लगाई गई है जब मोटर इंश्योरेंस कर आएंगे तब उसमें प्रीमियम इस बात पर तय किया जाएगा कि उनके ऊपर कितना पेनाल्टी लग चुकी है और पेनाल्टी के जो भी अंक होंगे उसके बाद में जो प्रीमियम की राशि है वह तय की जाएगी।

नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) National informatics Center से प्रीमियम जोड़ा है इंश्योरेंस प्रीमियम को इसको कनेक्ट किया जाएगा और जितनी बार भी किसी भी व्यक्ति के खिलाफ लगाई जाएगी वह सारी चीजें इंटरनेट से उसके जो इंश्योरेंस के साथ में कनेक्ट हो जाएगा जो अभी जिस तरीके से जो अभी तक किया है उसमें यह कि शराब पीकर गाड़ी चलाने पर लगाई जाएगी जबकि एरिया में गाड़ी लगेगी और भी है जिस पर आंखों के आधार पर उनके इंश्योरेंस प्रीमियम की राशि तय की जाएगी और यह भी हो सकता है कि जितनी ज्यादा पेनल्टी लगी रहोगी एनआईसी के द्वारा सारा डाटा कंपनी के पास में होगा और प्रीमियम करने वाली कंपनी इंश्योरेंस कंपनी car insurance करेगी तो उनकी पेनल्टी अंकों को भी देखेगी कि कितने लगते हैं उसके बाद में ही इंश्योरेंस प्रीमियम तय किया जाएगा।

Share this story