क्या है Bitcoin ? जिसने लगभग 38000 गुना 11 साल में दिया रिटर्न

क्या है Bitcoin ? जिसने लगभग 38000 गुना 11 साल में दिया रिटर्न

Bussiness Desk -Bitcoin एक करेंसी क्रिप्टोकोर्रेंसी है इसमें डिजिटल तरीके से लेनदेन किया जाता है और जो कुछ भी लेनदेन blockchain के द्वारा बिटकॉइन का किया जाता है वह एक सिस्टम होता है ब्लॉकचेन उसमें आपने कितना लेनदेन किया है आपके पास अभी कितनी वैल्यू है यह सारी चीजें उसमें रिकॉर्ड होती चली जाती है बीते कई दिनों से बिटकॉइन के बारे में काफी कुछ समाचारों में आता है बिटकॉइन एक क्रिप्टो करेंसी के बारे में भी जाना जाता है इसमें लोग इन्वेस्ट करते हैं और ट्रांजैक्शन करते हैं खरीदते भेजते हैं .

क्या बिटक्वाइन legal है ? Is bitcoin is legal ?

Bitcoin currency के बारे में अगर इंडिया में बात करें तो अभी इंडिया में इसको लेकर क्रिप्टो करेंसी रेगुलेशन पॉलिसीज में अभी कोई बहुत कुछ इस बारे में नहीं कहा गया है और बिटकॉइन एक ऐसा मीडियम है पेमेंट का कि ना ही इस बारे में यह कहा जा सकता है कि यह इल्लीगल है या इल्लीगल है दोनों चीजें इसमें नहीं कही जा सकती है इसमें क्रिप्टो करेंसी रेगुलेशन पॉलिसी मैं सरकार के हस्तक्षेप को देखते हुए 25 फरवरी 2019 को सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने अपना एक सरकार को कहा था कि इस बारे में रेगुलेशन के बारे में देखें

Bitcoin में इन्वेस्ट करना क्या सही है ?Is bitcoin a good investment ?

बिटकॉइन मैं इन्वेस्ट करने के लिए लोगों की अलग-अलग राय है लेकिन एक ही है ऐसा माध्यम है बिटकॉइन इसके बारे में लोगों के द्वारा अपनी राय व्यक्त की गई है और कहा गया है कि बिटकॉइन एक अच्छा इन्वेस्टमेंट हो सकता है अगर हम देखें कुछ दिनों पहले उसकी बात अभी लगभग ₹2700000 के आसपास बिटकॉइन चल रहा है और जिन लोगों ने लगभग 10 साल पहले बिटकॉइन को $1 में लिया था या नहीं अगर आज की बात करें तो लगभग ₹75 आज 27 लाख के आसपास पहुंच गया है तो यह एक ऐसा माध्यम है जिसमें इन्वेस्ट करना कुछ लोगों की राय है कि एक यह अच्छा रिटर्न दे सकता है लेकिन साथ ही जो इन्वेस्टमेंट होते हैं कहीं ना कहीं रिस्क फैक्टर भी इसमें involve होता है तो जो लोग भी इन्वेस्टमेंट के बारे में सोचते हैं अगर उनकी रिस्क लेने की क्षमता है तो वह इन्वेस्ट भी कर सकते हैं अगर पिछले रिकॉर्ड के बारे में देखें तो बिटकॉइन ने लोगों को एक अच्छा रिटर्न दिया है।

बिटकॉइन इन्वेस्टमेंट का रिटर्न क्या रहा ?How much Bitcoin investment given returns ?

बिटकॉइन जो 2009 में किया गया था जिसका कुछ डॉलर में इसका रेट था पहले साल के लिए और अगर अब बात करें 2020 पर 2020 में $23000 तक का इसका रेट पहुंच चुका है और क्रिप्टो करेंसी में बिटकॉइन का अगर शेयर देखें तो बिटकॉइन जितने भी क्रिप्टो करेंसी इंडस्ट्री में जितने भी क्रिप्टो करेंसी चल रही है इससे बिटकॉइन भी एक है लेकिन बिटकॉइन का पूरे क्रिप्टो करेंसी के मार्केट पर कम से कम आधे मार्केट पर इसका कब्जा है इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टमेंट के मार्केट में बिटकॉइन अभी भी हीरो बना हुआ है.

Free में कहां से मिलेगा Bitcoins?(Can you really get free Bitcoins?)

Bitcoins पाने के लिए आप इसे online खरीद सकते हैं लेकिन आपको फ्री में बिटकॉइन अगर लेना है तो इसके भी कई सारे माध्यम है और आप बिटकॉइन फ्री में भी पा सकते हैं जिसमें आप रिवॉर्ड प्रोग्राम के त्यौहार में कर सकते हैं और अगर आप बिटकॉइन को प्रमोट करते हैं तो अफीली एक मार्केटर के रूप में भी आप आप affiliate marketing के थ्रू भी आप बिटकॉइन के उसमें पेमेंट पा सकते हैं इसके लिए आपको बहुत कुछ खास करने की जरूरत नहीं है कुछ प्रोग्राम से ऐसे होते हैं जो बिटकॉइन में पेमेंट करते हैं और बिटकॉइन को अगर आप प्रमोट करेंगे तो affiliate marketing करके भी आपको भी फ्री बिटकॉइन earn कर सकते हैं.





इस समय अगर भारत में बात करें तो बिटकॉइन 27,92,571.83 Indian रुपया जबकि 38,418.10 United States Dollar bitcoin price in usd है |


ब्लॉकचेन क्या है ? किस तरह करता है काम? what is bitcoin blockchain?

ब्लॉकचेन एक ऐसा डेटाबेस है जिसमे जितने भी बिटकॉइन के ट्रांजैक्शन किये जाते हैं उसका डाटा स्टोर रहता है जो बताता रहता है कितना लेन देन किया गया है और अभी कितनी वैल्यू बची हुई है |


Share this story