What Is Cash Loan In Hindi: कैश लोन क्या है, कहां से मिलेगा और किन बातों का रखें ध्यान जानिए

What Is Cash Loan In Hindi

What Is Cash Loan In Hindi
How To Get Cash Loan In Hindi
Cash Loan Tips In Hindi
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पैसों की जरूरत किसी को भी पड़ सकती है। बच्चे की फीस का बंदोबस्त नहीं हो पा रहा हो‚ या घर की अचानक मरम्मत कराने की जरूरत पड़ गई हो या अचनाक कोई बीमार पड़ गया हो और उसको अस्पताल में भर्ती कराने के लिएतुरंत पैसों की जरूरत पड़ गई हो। इन सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंकों द्वारा कैश लोन की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इस तरह के लोन की एक खास बात यह है कि ऐसे लोन को बिना ज्यादा औपचारिकताओं के तुरंत मंजूर कर लिया जाता है। बैंक सिर्फ इतना देखता है कि कर्ज लेने वाला व्यक्ति कर्ज को वापस कर सकेगा या नहीं। इसके अलावा अन्य किसी तरह की औपचारिकताएं नहीं करनी पड़तीं। आइए आज हम समझते हैं कैश लोन का गणित। 

क्या है कैश लोन
कैश लोन को कुछ इस प्रकार से डि़जाइन किया गया है कि इसमें ज्यादा औपचारिकताएं न पूरी करनी पड़ें़ और अचानक आन पड़ी पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए कर्ज हेतु आवेदन करने वाल व्यक्ति को कुछ ही घंटों में लोन की रकम प्रदान कर दी जाए। इस तरह के लोन में बैंक अपने ग्राहक से ज्यादा कागजात नहीं मांगते और सिर्फ यह साबित करने को कहते हैं कि जितना लोन लिया जा रहा है उसकी वापसी में ग्राहक सक्षम है या नहीं। अगर ग्राहक अपनी सैलरी स्लिप या तीन साल का रिटर्न उपलब्ध करा देता है तो उसे इस तरह का लोन तुरंत मुहैया करा दिया जाता है। इस तरह के लोन आमतौर पर पर्सनल लोन की कैटेगरी में रखे जाते हैं इसलिये इनकी ब्याज दरें भी पर्सनल लोन की ब्याज दरों के अनुरूप ही होती हैं।

किसके लिये बना यह प्रोड़क्ट
वैसे तो कैश लोन जैसा वित्तीय उत्पाद ऐसे कारोबारियों या निर्यातकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डि़जाइन किया गया है जिनको कारोबार में अचानक कुछ रकम की जरूरत पड़ जाती है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी निर्यातक को विदेश से कोई बड़ा आर्ड़र मिल गया हो और जो वस्तु निर्यात की जानी है उसको तैयार करने के लिए कुछ रकम की जरूरत और पड़ेगी। ऐसी स्थिति में निर्यातक विदेश से मिले आर्ड़र और प्राप्त की गई अग्रिम रकम की कापी बैंक के सामने प्रस्तुत करके कैश लोन हासिल कर सकता है। इस रकम से निर्यातक अपने उत्पाद को तैयार करके निर्यात के लिए भेज सकता है। इसी तरह कुछ खुदरा कारोबारी या ठेकेदार भी जरूरत पड़ने पर कैश लोन की सुविधा लेते हैं। अगर किसी कारोबारी को कोई आर्ड़र पूरा करने के लिए डि़स्ट्रीब्यूटर से माल उठाकर अपने ग्राहक को सप्लाई देनी है लेकिन डि़स्ट्रीब्यूटर के यहां से माल नकद ही मिल सकता है तो ऐसी स्थिति में कारोबारी कैश लोन लेकर डि़स्ट्रीब्यूटर को भुगतान करके वहां से माल उठाकर अपने ग्राहक को भेज सकता है। इसी तरह किसी ठेकेदार फर्म को अगर स्थानीय स्तर पर किसी को किसी वस्तु की सप्लाई देनी है तो वह भी कैश लोन की सुविधा का इस्तेमाल करके अपनी जरूरत पूरी कर सकता है।

कहां से हासिल करें कैश लोन
आमतौर पर कैश लोन की सुविधा सभी बैंक और निजी वित्तीय संस्थान देते हैं। लेकिन बैंकों में कुछ अतिरिक्त औपचारिकताएं हो सकती हैं लेकिन वित्तीय संस्थान ज्यादा औपचारिकताएं नहीं पूरी कराते। लेकिन बैंक या वित्तीय संस्थान का चयन करने से पहले आप दोनों की शर्तों के बारे में भलिभांति जानकारी प्राप्त कर लें तो बेहतर है। क्योंकि कई वित्तीय संस्थान अपनी कुछ छिपी हुई शर्तं रखते हैं जिन्हें ग्राहक आसानी से समझ नहीं पाता। अतः इस मामले में आप वित्तीय संस्थान से पूरी जानकारी मौखिक रूप से हासिल करने का भी प्रयास करें। 

कैश लोन लेते वक्त रखें ध्यान
कैश लोन के लिए आवेदन दाखिल करने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में आकलन करना जरूरी है। आपको सिर्फ उतना ही लोन पाने के लिए आवेदन करना चाहिए जितना आप तय अवधि में अदा करने में सक्षम हों। लालच में आकर ज्यादा लोन हासिल करने की कोशिश न करें क्योंकि इसकी ब्याज दरें ज्यादा होती हैं और अगर ऐसे में आपकी एक या दो किस्त विलंबित हो गई तो आपके लोन की रकम फिर से काफी बढ़ जाएगी। इसके अलावा आवेदन से पहले कर्ज देने वाले संस्थानों के बारे में पूरी जानकारी जुटाएं। उनकी शर्तों के बारे में जानकारी प्राप्त करें और यह जरूर देखें कि उनकी कुछ हिडे़न शर्तं तो नहीं हैं। हर बैंक या वित्तीय संस्थान की लोन योग्यता की शर्तं अलग हो सकती हैं इसलिये इसके बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें। 

लोन ऐप से रहें सतर्क
कैश लोन के मामले में लोन ऐप काफी सक्रिय रहते हैं। इस तरह के आनलाइन ऐप हर व्यक्ति के मोबाइल फोन पर लगातार मैसेज भेजते रहते हैं और अंततः व्यक्ति उनके मैसेज से लालच में आकर लोन के लिए अप्लाई कर देता है। इस तरह के लोन ऐप में काफी सारे ऐप फर्जी होते हैं और ग्राहकों को कर्ज के जाल में फंसाने के काम में लगे रहते हैं। देश के केंद्रीय बैंक ने ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस तरह के तमाम ऐप्स पर पाबंदी लगा रखी है और वह इस तरह के ऐप की गतिविधियों पर लगातार नजर रखता है। अगर उसे कहीं भी गड़बड़ लगती है तो उस ऐप को तुरंत प्रतिबंधित कर देता है।
 

Share this story