भारत के पहले सिनेमा-सब्‍सक्रिप्‍शन प्‍लान के साथ अब 349 रूपये महीने में वीकडेज़ पर 4 फिल्‍मों का मजा लीजिये: सिर्फ तीन हफ्ते तक  मात्र 50000 पासपोर्ट्स उपलब्ध

Now enjoy 4 movies on weekdays for Rs 349 per month with India's first cinema-subscription plan: Only 50000 passports available for three weeks only
Now enjoy 4 movies on weekdays for Rs 349 per month with India's first cinema-subscription plan: Only 50000 passports available for three weeks only
लखनऊ। भारत की सबसे बड़ी मल्‍टीप्‍लेक्‍स चेन पीवीआर आइनॉक्‍स लि. ने अपनी मं‍थली सिनेमा सब्‍सक्रिप्‍शन सर्विस ‘पासपोर्ट’ का दूसरा एडिशन लॉन्‍च किया है। इसे कंज्‍यूमर का कीमती फीडबैक लेकर दोबारा डिजाइन किया गया है। पासपोर्ट अब दक्षिण भारतीय राज्‍यों समेत पूरे देश में उपलब्‍ध है। और उसका यह दोहराव यूजर के लिये ज्‍यादा अनुकूल है।

पीवीआर आइनॉक्‍स का पॉकेट-फ्रैंडली पासपोर्ट अब बेमिसाल फीचर्स के साथ पूरे भारत में उपलब्‍ध है

इसमें रोमांचक नये फीचर्स और कुछ शर्तें भी हैं। इसकी शुरूआत 18 मार्च से हो रही है और इसके साथ सब्‍सक्राइबर्स किफायती दामों पर फिल्‍में देख सकेंगे। सोमवार से गुरुवार तक सब्‍सक्राइबर्स सिर्फ 349 रूपये में हर महीने 4 फिल्‍में देख सकते हैं। पासपोर्ट के माध्‍यम से सब्‍सक्राइबर्स किसी और के लिये भी टिकट खरीद सकेंगे और रिडीम कर पाएंगे। अगर सब्‍सक्राइबर्स रिक्‍लाइनर्स पर या आइमैक्‍स, पी (एक्‍सएल), आईसीई, स्‍क्रीनएक्‍स, एमएक्‍स4डी या 4डीएक्‍स जैसे प्रीमियम और एक्‍सपीरियेंशियल फॉर्मेट्स में फिल्‍में देखना चाहते हैं, तो उन्‍हें पासपोर्ट कूपन के ऊपर 150 रूपये की अतिरिक्‍त फीस देनी होगी। फिर उनका अनुभव ज्‍यादा मजेदार बन जाएगा। हालांकि यह फीचर दक्षिण भारतीय बाजारों में उपलब्‍ध नहीं होगा।
  
फिल्‍मों के शौकीन पीवीआर एण्‍ड आइनॉक्‍स ऐप या वेबसाइट पर या पेटीएम के माध्‍यम से अपना पीवीआर आइनॉक्‍स पासपोर्ट 2.0 ले सकते हैं। सब्‍सक्राइबर्स अग्रिम तौर पर 1047 रूपये का भुगतान कर 3 महीने का सब्‍सक्रिप्‍शन भी खरीद सकते हैं। इसमें उन्‍हें 350 रूपये के फूड वाउचर्स मिलेंगे। अभी सिर्फ 50,000 पीवीआर आइनॉक्‍स पासपोर्ट्स, सिर्फ तीन हफ्ते तक  उपलब्‍ध हैं। इसलिये फिल्‍मों के प्रेमी लोगों को सिनेमा के शानदार सफर के लिये जल्‍दी से जल्‍दी अपने-अपने पासपोर्ट्स पा लेने चाहिये। 

पीवीआर आइनॉक्‍स पासपोर्ट 2.0 के लॉन्‍च पर अपना रोमांच व्‍यक्‍त करते हुए, पीवीआर आइनॉक्‍स लि. के को-सीईओ गौतम दत्‍ता ने कहा, ‘‘पीवीआर आइनॉक्‍स पासपोर्ट के पहले एडिशन को फिल्‍म देखने वालों से काफी प्‍यार और तारीफ मिली थी। लेकिन यूजर्स ने मायने रखने वाले कई फीडबैक भी दिये कि हम इसे बेहतर कैसे बना सकते हैं। और देश में सिनेमा देखने के लिये जाने का अनुभव समृद्ध बनाने के लिये पासपोर्ट की क्षमता को कैसे बढ़ा सकते हैं। अब हम गर्व से दावा कर सकते हैं कि हमने एक तरोताजा वर्जन तैयार कर लिया है। यह पूरी तरह से उपभोक्‍ता के अनुकूल है, प्राइज-फ्रिक्‍शन की चुनौती को दूर करता है। इसके साथ हम अपने देश में सिनेमा देखने के लिये जाने के तरीके सचमुच बदल देंगे। ऐसा प्रस्‍ताव दर्शकों को ज्‍यादा से ज्‍यादा जोनर्स का अधिक से अधिक कंटेन्‍ट देखने का मौका तो देता ही है। यह छोटी या बड़ी फिल्‍मों के लिये ज्‍यादा दर्शकों को खींचने की क्षमता भी रखता है।”

गौतम ने कहा, ‘‘इस बार पीवीआर आइनॉक्‍स पासपोर्ट दक्षिणी राज्‍यों में भी उपलब्‍ध होगा। ऐसे में यह सचमुच देशव्‍यापी हो जाएगा। हमें बहुत सारा प्‍यार और शानदार प्रतिक्रिया पहले ही मिल चुकी है, क्‍योंकि पीवीआर आइनॉक्‍स पासपोर्ट के अच्‍छे-खासे प्री-रजिट्रेशंस हुए हैं। हमें उम्‍मीद है कि आप सभी को हम बार-बार फिल्‍में देखने के लिये आते देखेंगे।” 

पासपोर्ट के सब्‍सक्राइबर्स के लिये आने वाले महीनों में सचमुच किफायती दामों पर कंटेन्‍ट का एक बड़ा लाइन-अप होगा। बेहद अपेक्षित इन टाइटल्‍स में शामिल हैं बड़े‍ मियां छोटे मियां, पुष्‍पा 2, सिंघम अगेन, मैदान, जिगरा, वेलकम टू द जंगल और स्‍त्री 2, आदि। हॉलीवुड मूवी लाइनअप में भी काफी प्रतीक्षित टाइटल्‍स हैं, जैसे कि गॉडजि़ला एक्‍स कॉन्‍ग: द न्‍यू एम्‍पायर, द फाल गाइ, फ्यूरियोसा: अ मैड मैक्‍स सागा, डेडपूल एण्‍ड वोल्‍वेरिन, किंगडम ऑफ द प्‍लैनेट ऑफ द एप्‍स और अ क्‍वाइट प्‍लेस: डे वन।
पीवीआर आइनॉक्‍स के विषय में
पीवीआर आइनॉक्‍स लिमिटेड भारत में सबसे बड़ी फिल्‍म प्रदर्शनी कंपनी है, जिसकी 113 शहरों (भारत एवं श्रीलंका) में 363 प्रतिष्‍ठानों में 1732 स्‍क्रीनें हैं। अपनी शुरूआत से ही पीवीआर और आइनॉक्‍स ने सिनेमा के मशहूर ब्राण्‍ड निर्मित किये हैं, जिन्‍होंने उल्‍लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल करने और फिल्‍म प्रदर्शन उद्योग में मापदण्‍ड स्‍थापित करने की गाथाओं से इतिहास रचा है। देश में घर के बाहर मिलने वाले मनोरंजन का कायाकल्‍प करने की संयुक्‍त धरोहर के साथ यह मर्ज की गई कंपनी सिनेमा सेवाओं की एक व्‍यापक श्रृंखला की पेशकश करती है, जैसे कि बच्‍चों के लिये अनुकूल ऑडीज, सबसे नई स्‍क्रीन टेक्‍नोलॉजी, उन्‍नत साउंड सिस्‍टम, खाद्य एवं पेयों की व्‍यापक श्रृंखला, फिल्‍मी और गैर-फिल्‍मी कंटेन्‍ट और प्रीमियम स्‍क्रीन कैटेगरी में कई तरह के फॉर्मेट्स।

Share this story