छत्तीसगढ़ : राहुल गाँधी  जी ने ने कहा KG से PG तक मुफ्त शिक्षा और किसी भी छात्र को सरकारी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी पैसा नहीं देना होगा

India
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में जननायक राहुल गाँधी  जी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लगातार किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के लिए काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में जनसेवा की यह परंपरा जारी रहेगी|
 

England ने टॉस जीतकर पर Team India को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया

राहुल गाँधी ये कहा आज सुबह हमने छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ बातचीत की। उन सभी ने हमसे कहा- पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए जो किया है, वैसा किसी सरकार ने नहीं किया।

 धान के लिए 2,500 रुपए प्रति क्विंटल
 किसानों का कर्ज माफ 
 बिजली बिल हाफ
 मजदूरों को हर साल 7,000 रुपए 

लेकिन अब हमने निर्णय लिया है कि मजदूरों को हर साल 10,000 रूपए देंगे। 

t

5 साल पहले हमने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था

 किसानों का कर्ज माफ होगा
 धान के लिए 2,500 रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे
 किसानों और मजदूरों की रक्षा करेगी सरकार

कांग्रेस ने आपसे जो भी वादे किए थे वो पूरे कर दिखाए हैं। 

Also Read - England ने टॉस जीतकर पर Team India को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया

पूरे छत्तीसगढ़ में हमने करीब 400 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले हैं, 33 नई यूनिवर्सिटी बनाई हैं। हमने नई घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ की सरकार KG से PG तक मुफ्त शिक्षा देने जा रही है। यानी छत्तीसगढ़ के किसी भी छात्र को सरकारी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए एक भी पैसा नहीं देना होगा।

अगर आप कमल का बटन दबाएंगे- आपकी खदानें और जमीनें छीन ली जाएंगी। लेकिन अगर आप कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ का बटन दबाएंगे- किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों का काम शुरू हो जाएगा।  BJP लोगों को आपस में लड़ाने का काम करती है। लेकिन कांगेस नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलती है। और PM मोदी, अडानी जी को पैसा देते हैं।  हम किसानों और मजदूरों को पैसा देते हैं। 

India और England मैच के कारण lucknow के शहीद पथ पर चक्का जाम

टीवी पर 24 घंटा मोदी जी दिखाई देते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता नहीं दिखते। जानते हैं क्यों क्योंकि टीवी के मालिक किसान या मजदूर नहीं हैं, अडानी हैं। वही अडानी जिन्हें PM मोदी फायदा पहुंचाते हैं।  छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में जननायक राहुल गाँधी  जी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लगातार किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के लिए काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में जनसेवा की यह परंपरा जारी रहेगी

Share this story