मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया अग्निशमन केन्द्रों का वर्चुअली लोकार्पण /शिलान्यास एवं अग्निशमन वाहनों का फ्लैग ऑफ

Chief Minister Yogi Adityanath virtually inaugurated/laid the foundation stone of fire fighting stations and flagged off fire fighting vehicles.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया अग्निशमन केन्द्रों का वर्चुअली लोकार्पण /शिलान्यास एवं अग्निशमन वाहनों का फ्लैग ऑफ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अग्नि सुरक्षा कवच के सुदृढ़ीकरण व प्रदेश की समस्त तहसीलों में अग्निशमन केन्द्र स्थापित करने के निर्णय को साकार करने के उद्देश्य से 5-कालीदास मार्ग, लखनऊ से 38 अग्निशमन केन्द्रों का वर्चुअली लोकार्पण / शिलान्यास तथा 35 अग्निशमन वाहनों का फ्लैग ऑफ किया गया।

प्रदेश में अग्नि दुर्घटनाओं पर फर्स्ट रिस्पाण्डर को प्रभावी बनाने के लिये प्रत्येक ब्लाक में न्यूनतम 100 फायर वॉलटियर प्रशिक्षित करते हुये प्रदेश में कुल 91 हजार फायर वॉलटियर तैयार किये गये है। हाईराईज बिल्डिंग्स औद्योगिक भवनों, आवासीय भवनों, घनी बस्तियों आदि में आपातकालीन स्थिति से लोगों की जान माल की रक्षा हेतु अग्निशमन विभाग को आधुनिक रूप से प्रशिक्षित करते हुये अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है।

इस अवसर पर मंत्री, जल शक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण विभाग उ०प्र०  स्वतंत्र देव सिंह, मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), परिवहन उ०प्र० श्री दयाशंकर सिंह, मुख्य सचिव उ०प्र०, प्रमृख सचिव गृह उ०प्र०, पुलिस महानिदेशक उ०प्र०, महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

Share this story