Credit Card With Lounge Access And No Annual Fee India | क्या आप जानते हैं कि मात्र 2 रुपये में मिल सकता हैं एयरपोर्ट लॉन्ज में फाइव स्टार होटल जैसा खाना।

Best Credit Card For Airport Lounge Access India | क्या आप जानते हैं क्रेडिट और डेबिट कार्डधारकों को मिलती हैं ये सुविधा !

Best Credit Card For Airport Lounge Access India | क्या आप जानते हैं कि मात्र 2 रुपये में मिल सकता हैं एयरपोर्ट लॉन्ज में फाइव स्टार होटल जैसा खाना।

Credit Card With International Lounge Access Lndia भारत में अंतर्राष्ट्रीय लाउंज एक्सेस के साथ क्रेडिट कार्ड। 
How To Check Airport Lounge Access On Credit Card क्रेडिट कार्ड पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की जांच कैसे करें। 
Credit Cards Airport Lounge Access क्रेडिट कार्ड एयरपोर्ट लाउंज का उपयोग। 

Finance News India:  यदि आप भी हवाई यात्रा करते रहते हैं या आप हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए है। कई बार हवाई यात्रा के समय हमारी फ्लाइट लेट हो जाती है या कई बार हम एयरपोर्ट जल्दी पहुंच जाते हैं, ऐसे में एयरपोर्ट लॉन्ज में मिलने वाली सुविधाओं का आप लाभ उठा सकते हैं जिसमें अनलिमिटेड खाना भी शामिल होता है। एयरपोर्ट पर मिलने वाला खाना काफी ज्यादा महंगा होता है। ऐसे में भूख लगने पर या फ्लाइट में देरी होने पर समय व्ययतीत करने के लिए एयरपोर्ट के महंगे रेसोरेंट में जाकर आपको हजारों रुपये खर्च करने पड़ जाते हैं। लेकिन आप फाइफस्टार होटल जैसा खाना एयरपोर्ट लॉन्ज में लगभग फ्री में खा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ खास तरह के क्रेडिट या डेबिट कार्ड की आवश्यकता होती है। कई डेबिट और क्रेडिट कार्ड देने वाले संस्थान अपने ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाएं देते हैं। इन्हीं सुविधाओं में कई कार्ड आपको कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लॉन्ज को एक्सेस करने का लाभ देते हैं या एक्सेस करने पर अच्छी खासी छूट देते हैं। आज हम आपके साथ इसी से संबंधित जानकारी साझा करेंगे। 

Best Credit cards for Airport lounge access in India

क्रेडिट और डेविड कार्ड देते समय संस्थान इससे मिलने वाली कई तरह की सुविधाओं के बारे में बताते हैं जैसे खरीदारी करने पर आपको कई सारे पॉइंट्स मिलते हैं, नेशनल-इंटरनेशनल लॉन्ज का एक्सेस, रेलवे लॉन्ज में एक्सेस, मूवी, पेट्रोल और रेस्त्रो में मिलने वाली छूट आदि। यदि आप नियमित रूप से कार्ड का उपयोग एवं भुगतान करते हैं तो कंपनी आपको कुछ खासा लाभ देती है। जिसमें एयरपोर्ट लॉन्ज एक्सेस भी एक है। हवाई यात्रा करते समय भीड़-भाड़ से बचने, मोबाइल आदि के चार्जिंग और समय व्ययतीत करने के लिए आरामदायक जगह और अच्छे खाने के लिए लॉन्ज की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन इन लॉन्ज में एंट्री फ्री नहीं होती है, इसके लिए काफी ज्यादा चार्ज पे करना होता है। लेकिन हम आपको ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे जिनसे आपको यात्रा संबंधी इस प्रकार की सुविधा मुफ्त में या भारी छूट के साथ दी जाती हैं। 

Airport lounge access Credit card

  • SBI एलीट क्रेडिट कार्ड: यह डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस के लिए एक बढ़िया विकल्प है। यह कार्ड आपको कई तरह की सुविधाएं देता है जिसके लिए आपको जॉइनिंग फीस 4,999 रु. एयर वार्षिक फीस 4,999 देने होते हैं। हालांकि यदि इस कार्ड का अच्छे से इस्तेमाल किया जाए तो  फीस की भी भरपाई कर सकते हैं।
  • HDFC डायनर्स क्लब प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड: इस कार्ड पर शॉपिंग, ट्रैवल आदि जैसी कई कैटेगरी में लाभ मिलते हैं। यदि आप भी एक ऐसा क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं जिसकी वार्षिक फीस कम हो साथ ही उसमें बहुत से रिवॉर्ड और लाउंज एक्सेस की सुविधा मिले, तो आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • एक्सिस बैंक सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड: यह एक लाइफस्टइल क्रेडिट कार्ड है। जिसमें मूवी, ग्रॉसरी, खान-पान आदि की सुविधा दी जाती है। 
  • एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड: यह भारत के सबसे अच्छे एयरपोर्ट लॉन्ज एक्सेस क्रेडिट कार्ड्स में से एक है। यह कार्ड डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस प्रदान करता है। आप इस क्रेडिट पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं। 
  • Yes first preferred credit card benefits: यस फर्स्ट प्रीफर्ड क्रेडिट कार्ड ट्रैवल, शॉपिंग, खानपान, गोल्फ आदि पर कई तरह के लाभ प्रदान करता है। यह जानकारी  https://www.paisabazaar.com/hindi/credit-card के अनुसार है। 

How to get cheap Airport lounge access  

इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपका क्रेडिट कार्ड आपको किस प्रकार की सुविधा प्रदान करता है। लेकिन यदि आपका क्रेडिट कार्ड आपको एयरपोर्ट लॉन्ज की सुविधा से संबंधित लाभ प्रदान करता है तो लॉन्ज एक्सेस करने के लिए आपको अंदर जाने से पहले अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड स्वाइप करना होगा। जिसके बाद आपको लॉन्ज के अंदर जाने की अनुमति मिल जायेगी। जिसके लिए आपके खाते से क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 2 रुपये, वीजा कार्ड से 2 रुपये और यदि आपका कार्ड मास्टरकार्ड है तो 25 रुपये का भुगतान करना होगा। लेकिन इतनी मामूली फीस के बाद आप लॉन्ज के अंदर की सुविधाएं जैसे खाना, पीना, आराम करना का लाभ उठा सकते हैं और अपने सफर को आरामदायक बना सकते हैं। 

 

Share this story