IPL मे ऑनलाइन सट्टा खेलते 03 अभियुक्त गिरफ्तार  20,000/-नगदी व 03 मोबाइल बरामद,करीब ढाई लाख रुपये एकाउंट में सीज

03 accused playing online betting in IPL arrested, 20,000/- cash and 03 mobiles recovered, about 2.5 lakh rupees seized in the account
hhh
सीतापुर - पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु जनपद पुलिस को वृहद एवम् सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशो के अनुपालन के क्रम में स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान IPL में मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए कुल 03 व्यक्तियों को नवीन फल व गल्ला मंडी से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से मौके से कुल 20,000/- रु0, 03 अदद मोबाइल फोन(इनफिनिक्स, ओप्पो, रियलमी) बरामद हुए है।

रिचार्ज कर I.D. में क्वाइन ऐड करके I.D. बनाने पर मैच व सेसन में क्वाइन लगाये जाते है

इसके अतरिक्त अभियुक्तो के भिन्न भिन्न खातो में सट्टे हेतु प्रयोगार्थ कुल ढाई लाख रुपये सीज भी कराये जा रहे है। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा अपने मोबाइलो पर wellexch, vanky12.com एप्प के माध्यम से आईडी/पासवर्ड बनाकर आईपीएल में सट्टा लगाकर हार जीत की बाजी लगायी एवम् लगवायी जाती है, लिंक पर I.D. पासवर्ड बनाते हुए उस I.D. का प्रयोग कर अन्य क्लाइन्ट I.D. बनायी जाती है। जिसका रिचार्ज कर I.D. में क्वाइन ऐड करके I.D. बनाने पर मैच व सेसन में क्वाइन लगाये जाते है,जीतने पर क्वाइन के बदले पैसा भेजा जाता है। कार्यवाही के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 154/24 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।  

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-

हर्षित गुप्ता पुत्र अनूप गुप्ता निवासी सोनारन तोला थाना महोली सीतापुर
मानसिंह पुत्र विश्राम सिंह निवासी बड़ागांव रोड थाना महोली जनपद सीतापुर
अजीत बाजपेई पुत्र विजय शंकर बाजपेयी निवासी शुक्लान तोला थाना महोली जनपद सीतापुर

पंजीकृत अभियोग:-मु0अ0सं0 154/24 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना कोतवाली नगर सीतापुर

बरामदगी का विवरणः- 

20,000/- रू नगदी
2,50,000/- रु खाते मे जिसको सीज करने की कार्यवाही की जा रही है।
03 अदद मोबाइल फोन(इन्फिनिक्स, ओपो, रियलमी जिससे आईडी से आईपीएल का सट्टा खेला और खिलाया जाता है तथा यूपीआई से पैसे का लेंनदेन होता था

Share this story