थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
मैं उ0नि0 सत्यपाल सिंह मय हमराह देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में शुक्ला चौराहे पर मामूर था कि जरिये मुखबिर खास द्वारा मौके पर आकर बताया गया कि साहब आपके मुकदमे से सम्बन्धित वाहन सं0 UP32 HW1085 यमहा FZ गाड़ी जिन लड़को द्वारा चोरी की गयी थी वो तीन लड़के बी0के0टी0 क्षेत्र के रहने वाले है तथा आज वो तीनो लड़के मोटरसाईकिल सं0- UP32HD6884 के साथ मिर्जापुर पुलिया के पास खड़े है और कही जाने की फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर मैं उ0नि0 मय हमराहीयान मौके पर जाकर तीनों अभियुक्तों को हिरासत पुलिस में लिया तो तीनों ने बताया
कि साहब हम तीनों ने मिलकर दिनाँक 15.05.2024 को तिवारीपुर के पास से मोटर साईकिल सं0 UP32 HW1085 यमहा FZ चोरी किये थे तथा उसी दिन उसे बेचने बाराबंकी ले जा रहे थे जब हम लोग बड्डूपुर थाने के कुछ पहले पहुंचे तो हम लोगो ने देखा कि रोड पर काफी पुलिसवालों द्वारा गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी जिस कारण हम लोग डर गये और थाने से कुछ दूर पहले ही हाइवे से झरसवा नयापुरवा गांव के पास कटी कच्ची रोड पर कुछ दूर चलके झाड़ियों में गाड़ी को छिपा दिया। पुनः मै उ0नि0 मय हराराहियान के अभियुक्तगण द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचा तो वहां पर वाहन सं0 UP32 HW1085 मौजूद नही मिला तत्पश्चात आस पास तलाश की गयी परन्तु कोई जानकारी नहीं हो सकी। तत्पश्चात मौके पर मौजूद गोलू पुत्र चन्दालाल निवासी नयापुरवा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी से वाहन सं0 UP32 HW1085 यमहा एफ जेड के बारे में जानकारी की गयी तो बताया
कि साहब दो दिन पहले यहां एक गाड़ी खड़ी थी। जिसे बड्डूपुर की पुलिस ले गयी थी तत्पश्चात मैं उ0नि0 मय पुलिस बल थाना बड्डूपुर पहुंचकर उक्त वाहन के बारे में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि वाहन सं0 UP32 HW1085 थाना बड्डुपुर में दिनांक 18.05.2024 को लावारिस में दाखिल है। मुझ उ0नि0 द्वारा थाना प्रभारी बड्डूपुर को एक रिपोर्ट वाहन की सुपुर्दगी में लेने हेतु दी गयी, थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त कर उक्त वाहन सं0 UP32 HW1085 को मुझ उ0नि0 को सुपुर्द किया गया। अभियुक्तगण की निशादेही बरामद मोटरसाइकिल सं0 UP32 HW1085 मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मोटरसाइकिल है जो अभियुक्तगण के निशादेही पर बरामद की गयी है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढोत्तरी की जाती है। अभियुक्तगणों को उनके जुर्म धारा 379/411 आईपीसी से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार पर मा० न्यायालय रवाना किया जा रहा है।