एक करोड़ की चोरी का खुलासा, अंतरर्राज्यीय गिरोह के 07 बदमाश गिरफ्तार

एक करोड़ की चोरी का खुलासा, अंतरर्राज्यीय गिरोह के 07 बदमाश गिरफ्तार


पुलिस द्वारा पकडे गए बदमाश और बरामद सामान


मेरठ, 08 सितंबर (हि.स.)। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 12 दिन पूर्व हुई 01 करोड़ की चोरी का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने अंतरर्राज्यीय गिरोह के महिला समेत 07 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने लगभग 01 करोड़ रुपए के आभूषण और 07 लाख 50 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। गिरोह का 01 सदस्य फरार है।

पुलिस लाइन में बुधवार की देर शाम प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक नगर विनीत भटनागर तथा क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन देवेश सिंह ने 01 करोड़ रुपए की चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि 27 अगस्त की रात्रि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के नगला भट्टू निवासी विपिन कुमार जैन परिवार के साथ देहरादून गए थे। उसी दौरान चोरों ने रात्रि पहर में चोरी को अंजाम दे दिया। इस अंतरर्राज्यीय गिरोह के सदस्य गलियों में घूमकर दिन में रेकी करते थे तथा रात में घटना को अंजाम देते थे।

एसपी सिटी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस आरोपितों तक पहुंची है। इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफ पिता-पुत्र सहित 07 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 01 महिला भी शामिल है। चोरी के दौरान थाना लिसाड़ी गेट निवासी अकबर अब्बासी घर के बाहर चौकसी कर रहा था। थाना लिसाड़ी गेट के समर गार्डन निवासी इरशाद तथा सहारनपुर निवासी कुलदीप गुर्जर तथा मेरठ के समर गार्डन निवासी इकराम ने घर के अंदर घुस कर चोरी को अंजाम दिया। इस्लामुद्दीन की पत्नी सितारा को भी गिरफ्तार किया गया है, जो समर गार्डन मेरठ की रहने वाली है।

इसके अलावा सहारनपुर के थाना मंडी मैसूर पैलेस निवासी तनवीर अहमद तथा उसके पिता दिलशाद अहमद सर्राफ को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरों ने चोरी के आभूषण सहारनपुर के सर्राफ को भी बेचे थे। गिरफ्तार महिला का पति इस्लामुद्दीन अभी फरार है।

एसपी सिटी ने बताया कि इस घटना में 03 से 04 लोगों के और शामिल होने की संभावना है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से जांच कर पर्दाफाश करने में जुटी है। चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सिविल लाइन प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी, उप निरीक्षक रामकुमार, कुमार पवन, भुवनेश कुमार, विमल सैनी, पंकज कुमार, अविनाश राणा, गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल पवन कुमार, शाहिद अली, हरवंश कुमार, बॉबी आदि शामिल थे। अंतरर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 20 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Share this story