उज्जैन: धन दोगुना करने का लालच देकर 5.5 लाख ऐंठने वाला शातिर ठग और तीन साथी पकड़ाए



उज्जैन, 8 सितंबर (हि.स.)।तांत्रिक क्रिया द्वारा धन दोगुना करने का लालच देकर साढ़े 5 लाख रू.की ठगी करनेवाले इंदौर के एक शातिर ठग और उसके तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सत्येंद्र शुक्ल के अनुसार आरोपी नोटों की बरसात कराने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे।

एसपी ने बताया कि स्वयं को तांत्रिक बताकर नोटों की बारिश करने का झांसा देेनेवाले इंदौर का शातिर ठग जो कि मदीना नगर में रहता है,उसके तीन साथी एवं एक महिला साथी को गिरफतार किया गया है। इन्होंने विवेकानंद कालोनी,आगर निवासी फरियादी जगदीशचंद्र सूर्यवंशी को नोटों की बारिश करने का झांसा दिया था और साढ़े पांच लाख रुपये ठग लिये थे।

जानकारी के अनुसार घटना 3 अप्रैल,21 को उज्जैन में हुई थी। ठग ने फरियादी को उज्जैन बुलाया और योजनाबद्ध तरीके से पूजा करवाई तथा दीपक नदी में छोड़ने को कहा। इस बीच मौका पाकर बदमाश अपने अन्य साथियों के साथ मोटर साइकिल पर भाग गया। फरियादी ने महाकाल थाना आकर ठगी की शिकायत की। पुलिस ने सायबर सेल की मदद ली और मोबाइल नम्बर के आधार पर इनकी लोकेशन ट्रेस की। आरोपियों में से एक इंदौर,एक उन्हेल तथा एक हरदा में मिला। इसी प्रकार की अन्य ठगी भी शातिर ठग ने करना स्वीकारा है,जिसकी पतारसी की जा रही है। ठग के पास से एक राष्ट्रीय चैनल के पत्रकार का परिचय पत्र भी जब्त किया गया,जोकि उसने अपने स्टेटस पर डाल रखा था।

हिन्दुस्थान समाचार/ ललित ज्वेल

Share this story