भोजपुर के निलंबित एमवीआई अधिकारी के आलीशान मकान में ईओयू टीम ने की छापेमारी



आरा,09 सितंबर (हि.स.)।आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने भोजपुर के निलंबित एमवीआई अधिकारी विनोद कुमार सिंह के आरा के आनंद नगर स्थित मोतीझील में बने आलीशान तीन मंजिले भवन में छापेमारी की है।इस छापेमारी की चर्चा गुरुवार को भी दिनभर आरा शहर के राजनैतिक और प्रशासनिक गलियारों में चलती रही।

आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने जब निलंबित एमवीआई के आरा स्थित आवास पर छापेमारी की तब यह तीन मंजिला आलीशान मकान किरायेदारों से भरा हुआ था।ईओयू को इस आलीशान मकान से क्या हासिल हुआ,इस बात की जानकारी नही मिल रही है।आर्थिक अपराध इकाई की टीम कुछ भी बताने से बच रही है। वर्ष 2015 में एमवीआई के पद पर विनोद कुमार सिंह का पदस्थापना अरवल जिले में हुआ था।उस समय भोजपुर जिले में इन्हें एमवीआई का अतिरिक्त प्रभार मिला था।

अतिरिक्त प्रभार में रहते एमवीआई विनोद कुमार सिंह ने पकड़े गए एक ट्रक मालिक से पैसे लेकर ट्रक छोड़े जाने की मांग करते हुए विजिलेंस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।जेल भेजे जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।छपरा से स्थानांतरण के बाद पुनः 2020 में इन्हें भोजपुर जिले का एमवीआई बनाया गया। भोजपुर में एक साल के भीतर ही एमवीआई विनोद कुमार सिंह बालू माफियाओं के साथ मिलकर अवैध खनन,परिवहन और भंडारण में संलिप्त पाए गए।कई अधिकारियों के साथ इन्हें भी निलंबित किया गया।

सरकार की गोपनीय जांच में विनोद कुमार सिंह का संबध बालू माफियाओं को संरक्षण देकर अवैध और ओवरलोडेड बालू लदे वाहनों को पास कराने वाले पासिंग गिरोह के साथ जुड़े होने की बातों का खुलासा हुआ है।अब ईओयू इनकी अवैध कमाई से अर्जित मकान और अकूत संपति के ठिकानों को निशाना बना रही है।आरा में आर्थिक अपराध इकाई की निलंबित एमवीआई विनोद कुमार सिंह के आलीशान तीन मंजिले मकान में की गई छापेमारी इन पर कसते जा रहे शिकंजे का परिणाम है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Share this story