सआदतगंज पुलिस एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया लुटेरा

पुलिस आयुक्त एस०बी० शिरडकर के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) डॉ० दुर्गेश कुमार के कुशल पर्यवेक्षण, अपर पुलिस उपायुक्त (प०) विश्वजीत श्रीवास्तव व में सहायक पुलिस आयुक्त, बाजारखाला धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह के नेतृत्व में थाना सआदतगंज पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0-71/2024 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त देवेन्द्र सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी 344/113 मेहदीगंज भवानीगंज थाना बाजारखाला लखनऊ व हाल पता गोकुल पुरी मऊ नियर कालेश्वर पुरम थाना मोहनलालगंज लखनऊ उम्र 36 वर्ष को मुखबिर की सूचना के आधार पर अथक प्रयास के बाद नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 2000/- रुपया व घटना में प्रयुक्त स्कूटी नं0 UP32NS8202 बरंग ग्रे व मुथुट फिन कार्य लिमिटेड (आर.बी.आई लाइसेन्स संख्याः-1600170) की लोन रशीद, लोन अमाउन्ट 15621 रुपया LOAN TENURE 12 MONTH E-MAIL ID-deven-draseel mauth Karsh@gmail.com अंकित है व एक अदद पीली धातु मंगल सूत्र का लाकेट बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी वेस्ट डॉ दुर्गेश कुमार ने कहा कि दिनांक 27.04.24 को वादिनी सीमा मौर्या पत्नी विमल कुमार मौर्या निवासिनी LIG 766/2 टिकैतराय तालाब LDA कालोनी थाना सआदतगंज लखनऊ द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र उपलब्ध कराया गया कि दिनांक 26/4/24 की रात्रि समय 10.30 बजे मैं खाना खाने के बाद घर के पास टहलने के निकली थी। घर से कुछ कदम की दूरी पर एक हेल्मट लगाए स्कूटी सवार ने दाहिनी ओर की कान की बाली खीची और लेकर भाग गया। वादिनी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 71/2024 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
जिसमें अज्ञात व्यक्ति की तलाश पतारसी करने हेतु थाना स्थानीय से पुलिस टीम गठित की गयी।आज दिनांक 06.05.2024 को थाना स्थानीय से गठित पुलिस टीम द्वारा मुल्जिमान व माल की तलाश पतारर व सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा था तभी मुखविर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि लाल पैथ लैब अन्तर्गत बावली चौकी थाना सआदतगंज के पास एक व्यक्ति स्कूटी के साथ खड़ा है। जो सी.सी.टी.वी. फुटेज मे व्यक्ति व स्कूटी के सदिग्ध नम्बरो से मिलता जुलता है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर सआदतगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त देवेन्द्र सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी 344/113 मेहदीगंज भवानीगज थाना बाजारखाला लखनऊ व हाल पता गोकुल पुरी मऊ नियर कालेश्वर पुरम थाना मोहनलालगंज लखनऊ उम्र 36 वर्ष को पकड़ लिया गया। जिसके कब्जे से 2000 रुपये व मुधुट फिनकार्य लिमिटेड का रशीद, एक अदद लेडीज मगलसूत्र का लाकेट पीली धातु का बरामद हुआ । पैसा व रशीद तथा मंगलसूत्र का लाकेट के बारे में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताया
कि साहब मुझे पैसो की अधिक तंगी आ गयी थी इसी कारण मैंने घटना करने के उद्देश्य से दिनांक 26.04.2024 को मैं मोहनलालगंज से अपने किराये के मकान से शहीद पथ होते हुए कुर्सी रोड गया था वहां से बक्शी का तालाब से फैजुल्लागंज मंडियाव से चौक होते हुए सआदतगंज की तरफ से अपने किराये के मकान पर जा रह था कि रास्ते में एलडीए कालोनी के पास एक महिला व उसके साथ एक लड़की टहल रही थी, मैंने उसके पीछे पीछे इसी स्कूटी से चलाकर जैसे ही गली के पास वह महिला पहुंची तैसे ही मैंने उसके दाहिने कान की बाली खींचकर अपनी इसी स्कूटी UP32 NS 8202 से भाग गया था।
उससे मिले हुए बाली व पहले से रखे एक अंगूठी को मैने अगले दिन दिनांक 27/04/2024 को मुथुट फिन कार्य लिमिटेड में बाली व अंगूठी गिरवी रखकर 15621/- रुपये (पन्द्रह हजार छः सौ इक्कीस) रुपये लोन ले लिया था। जिसकी रशीद यही है। रशीद का अवलोकन किया गया तो रशीद पर देवेन्द्र सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी 344/113 मेहदीगंज भवानीगंज थाना बाजारखाला लखनऊ व हाल पता गोकुल पुरी मऊ नियर कालेश्वर पुरम थाना मोहनलालगंज लखनऊ अकित है। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने पर मंगल सूत्र की लाकेट के बारे में पूछा गया तो बताया
कि मैने दिनांक 06.05.2024 की सुबह के समय इसी स्कूटी से नयन खेडा व कुमेदान पुरवा के बीच में पुलिया के पास हैदरगढ जिला बाराबंकी से एक महिला से मगल सुत्र का लाकेट छीन लिया था जिसे अभी अपने पास रखे थे। जिस सम्बंध में थाना हैदरगढ जनपद बाराबंकी से जरिये दूरभाष वार्ता किया गया तो हैदरगढ़ बाराबंकी द्वारा घटना को स्वीकारते हुए बताया कि इस घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 177/2024 धारा 392 IPC पंजीकृत होना बताया गया अभियुक्त उपरोक्त को उसके द्वारा किये गये अपराध का बोध कराते हुए जुर्म धारा 392/411 IPC में समय करीब 06.50 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।