साले ने अपने जीजा और उसके भाई की गोली मारकर की हत्या



जम्मू, 7 सितंबर (हि.स.)। घरेलू विवाद के चलते चौआदी में साले ने अपने जीजा और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है। जीजा अपने भाई के साथ ससुराल में पत्नी से मिलने के लिए आया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी अरुण खुल्लर को गिरफ्तार कर लिया है।

मंगलवार शाम अमित सिंह अपने छोटे भाई 30 वर्षीय भाई रोहित के साथ अपनी वेगन-आर कार में बैठकर अपने ससुराल पत्नी से मिलने अप्पर चौआदी में पहुंचा। कार को अमित ने अपने ससुराल से कुछ दूरी पर पार्क किया। स्वयं कार में बैठ गया और उसने अपने छोटे भाई रोहित को अपने ससुराल में पत्नी को बुलाने के लिए भेज दिया। रोहित जैसे ही अपनी भाभी को बुलाने के लिए उसके घर में पहुंचा तो वहां भाभी का भाई अरुण रोहित से मिला। दोनों के बीच कुछ देर बहस हुई।

रोहित ने कहा कि उसका भाई अमित समझौता करने के लिए आया है। वह अपनी पत्नी से बात करना चाहता है। इसी बीच गुस्से में अरुण ने घर में रखी रिवाल्वर और 12 बोर की पिस्तौल ले आया। अरुण के हाथ में हथियार देख कर रोहित ड़र गया और घर के बाहर सड़क पर भागा। अरुण भी उसके पीछे दौड़ा पड़ा। अरुण ने कार में बैठे अमित सिंह पर गोली चला दी। गोली कार के शीशे को भेदती हुई अमित को लगी। अमित कार में ही गिर पड़ा। भाई को गोली लगते देख रोहित अपने जान बचाने के लिए सड़क पर दौड़ने लगे। अरुण ने उस पर 12 बोर की पिस्तौल से गोली चलाई। रोहित सड़क पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। इस वारदात को अंजाम देकर अरुण अपने घर पर वापस लौट आया।

चौआदी में गोली चलने की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सैनिक कालोनी राहुल डोगरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अरुण को गिरफ्तार करने के साथ दोनों पिस्तौल को भी जब्त कर लिया। हमले में मारे गए दोनों भाईयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने जीएमसी अस्पताल के मुर्दा घर में रखवा दिया गया है। छन्नी हिम्मत पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Share this story