chitrkoot crime news दस्यु गौरी की खोज में जंगल में काम्बिंग कर रही पुलिस ,बढ़ाएगी ईनाम 

chitrkoot police
chitrkoot police  पुलिस महानिरीक्षक के.सत्यनारायण की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की मौजूदगी में दस्यु गौरी गैंग की धरपकड़ के लिए जंगलों में अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आईजी ने कहा कि गौरी गैंग पर ईनाम की धनराशि बढ़ाने को संस्तुति की है।
सोमवार को मानिकपुर थाना क्षेत्र के चुरेह केसरुआ के जंगलों में पुलिस ने दस्यु गौरी गैंग की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। इस दौरान मऊ पुलिस क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम, स्वॉट प्रभारी श्रवण सिंह, थानाध्यक्ष सुभाषचन्द्र चौरसिया, पुलिस अधीक्षक के जनसम्पर्क अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जंगलों की खाक छानी। पुलिस टीम के साथ पीएसी की टीम भी मौजूद रही। 
आईजी के.सत्यनारायण ने बताया कि दस्यु गौरी गैंग की सक्रियता देख शासन से उस पर ईनाम बढ़ाये जाने की संस्तुति की है। जल्द ही दस्यु गौरी गैंग का सफाया होगा। विधानसभा चुनाव के करीब आते ही जंगल में हनक बनाने को दस्यु गौरी ने वन विभाग के कई कार्य बाधित किये थे। 
 

Share this story