नवजात बच्चों की तस्करी करने वाला डाक्टर तवरेज गिरफ्तार, हिंदू संगठनों में असंतोष
 

Doctor Tavarez arrested for smuggling newborn babies, Hindu organizations discontented
Doctor Tavarez arrested for smuggling newborn babies, Hindu organizations discontented
हरदोई( अम्बरीश कुमार सक्सेना) कस्बा शाहाबाद में बिना संचालित अस्पताल में नवजात बच्चों की खरीद फरोख्त का मामला सामने आते ही हड़कम्प मच गया।नवजात बच्चे की खरीद फरोख्त का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बाद बाल तस्करी की यह घटना सिस्टम पर सवाल खड़े करने लगी है।हैरानी वाली बात यह है कि नवजात की बिक्री करने वाला कथित चिकित्सक मुस्लिम समुदाय का है और उसने हिन्दू बच्चे को एक मुस्लिम दम्पति को बेंचकर अपना धर्म निभाने की बात वायरल वीडिओ में स्वीकार की है।तथाकथित डाक्टर की यह बातें वायरल वीडियो में सुनी जा सकती है। 


मामला शाहाबाद कस्बे के सिनेमा चौराहे का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो की पड़ताल से पता चल रहा है कि वीडिओ कुछ माह पुराना है जिसमें कस्बे के एक क्लीनिक के संचालक डा.तबरेज दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में उन्होंने इस तरह की मानव तस्करी को क़ानूनन अपराध तो माना है पर हिन्दू नवजात को मुस्लिम दम्पति को बेंच देने से उन्हें इस अपराध का कोई मलाल नहीं है।यही नही वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से तथाकथित डाक्टर यह भी कह रहा है कि उसके पास एक हिन्दू भाई आये थे और पैसे ज्यादा दे रहे थे लेकिन डाक्टर ने नवजात बच्चा मुस्लिम भाई को ही बेंचा।वीडिओ में डाक्टर की बात चीत से स्पष्ट हो रहा है कि बाल तस्करी का ये कृत्य वह लम्बे समय से कर रहा है। वीडियो में उसने यह भी कहा कि यदि उसकी बात लीक हुई या कोई शिकायत हुई तो वह उक्त बात नही मानेगा। कि उसने नवजात बच्चा बेंचा है,या उसके यहाँ कोई महिला प्रसव के लिये भर्ती हुई थी।ऐसा समाज विरोधी मामला सामने आने के बाद लग रहा है कि बाल तस्करी यहाँ पर हो रही है।

नवजात शिशुओं को गलत तरीके से पैसे लेकर सौदा करने वाला तथाकथित डाक्टर पुलिस हिरासत में। पुलिस उक्त डाक्टर से पूछताछ करने में लगी है।वहीं सपा के छुटभैये नेता डाक्टर को रात से बचाने की कवायद में लगे हुये। फिलहाल मामला हाइलेवल तक पँहुच गया है। उक्त प्रकरण में जिले से भी एक टीम कस्बा शाहबाद भेजे जाने की सूचना मिल रही है।यहाँ गौरतलब है कि सिनेमा चौराहा शाहाबाद स्थित फैमिली हेल्थ केयर सेंटर सीज करने के लिए पुलिस और नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार दीक्षित की टीम नर्सिंग होम के अंदर जब गई तो मीडियाकर्मियों को बाहर रोंक दिया गया और एक घंटे बाद जब बाहर निकली तो पीछे बाला गेट सीज करके सामने बाला गेट खुला छोड़ दिया गया, पत्रकारों के सवाल के जबाब में नोडल अधिकारी समेत पुलिस ने बताया कि इधर से उसके घर का रास्ता है। उधर हिंदू केसरिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष पवन रस्तोगी ने स्थानीय एवं जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अवैधानिक कार्य करने वाले डॉक्टर एवं अनरजिस्टर्ड फैमिली हेल्थ केयर सेंटर पर शीघ्र प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई तो हिंदू केसरिया वाहिनी और विश्व हिंदू परिषद आदि संगठन आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

Share this story