चिट्टा तस्करी के आरोप में मंडी के दो लाेग गिरफ्तार



कुल्लू, 08 सितंबर (हि.स.)। थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने चिट्टा तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नशे की खेप कहां - कहां व किस - किस व्यक्ति तक पहुंचाई जानी थी इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। नशा तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब पुलिस दल बुधवार को बजौरा पुलिस नाका पर मौजूद था। पुलिस द्वारा दिल्ली से मनाली जा रही बस को जांच के लिए रोका गया। पुलिस को बस में सवार दो व्यक्तियों पर उनकी हरकतों को देखते हुए उनके पास कोई संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ तो पुलिस ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 51 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रोहीत निवासी गांव व डाकघर धर्मपुर जिला मण्डी व निखिल निवासी गांव व डाकघर धर्मपुर जिला मंडी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी पहलुओं को सामने रखते हुए पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/जसपाल/सुनील

Share this story