दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा करेगी एम्स में हुए घोटाले की जांच



नई दिल्ली, 08 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के नेत्र विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

ईओडब्ल्यू ने पांच करोड़ रुपये के इस घोटाले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है। एम्स प्रशासन द्वारा एफआईआर में दो लोगों पर शक जताया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए ईओडब्ल्यू की टीम जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, एम्स के राजेंद्र प्रसाद आई सेंटर में सामान की खरीद-फरोख्त के दौरान पांच करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई थी। इस मामले में एम्स प्रशासन द्वारा प्राथमिक जांच करने के बाद दो कर्मचारियों को निलंबित भी किया गया है। इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब एम्स प्रशासन द्वारा खरीद को लेकर ऑडिट कराया गया। एम्स प्रशासन द्वारा इसकी जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई थी जिसकी रिपोर्ट के बाद दो लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया है।

उधर, इस पूरे मामले को लेकर ईओडब्ल्यू को शिकायत दी गई है, जिसने फिलहाल मामले की प्राथमिक जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि उन्हें एम्स प्रशासन की तरफ से शिकायत मिली थी जिसमें पांच करोड़ से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। पूरे मामले को लेकर उनकी टीम जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे। इसे लेकर जल्द ही एम्स के अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी। जो लोग इस घोटाले में संलिप्त पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Share this story