लव मैरिज करने पर पिता ने अपनी बेटी को बना दिया विधवा

लव मैरिज करने पर पिता ने अपनी बेटी को बना दिया विधवा

बेगूसराय: हमारे देश में झूठी इज्जत के खातिर अपनी ही बेटी या उसके प्रेमी की हत्या करने की वारदातें (जिसे ऑनर किलिंग का नाम दिया जाता है) आए दिन सामने आती रहती है। ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है। जहां एक विधवा महिला ने एसपी से शिकायत करते हुए अपने ही पिता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने अपने पिता के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पिता ने उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी। उसका पति स्वर्गीय मोहम्मद इम्तियाज एक शिक्षक था।

पीड़ित सादिया ने एसपी को दिया आवेदन

बता दें, पीड़िता सादिया परवीन बेगूसराय मुफस्सिल थाना के हरदिया गांव निवासी शिक्षक मोहम्मद औरंगजेब की बेटी है। सादिया ने शनिवार को एसपी को आवेदन देकर कहा कि मेरे पिता मोहम्मद औरंगजेब मुफस्सिल थाना का दलाल है और उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरे पति की हत्या की है। अगर मेरे बाप की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह मेरे और मेरे परिवार के अन्य सदस्यों की भी हत्या कर देगा। पीड़ित सादिया परवीन अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ एसपी को आवेदन देने पहुंची थी। सादिया ने बताया कि उसने मोहम्मद इम्तियाज के साथ 3 साल पहले प्रेम विवाह किया था। जिससे उसके पिता बेहद नाराज थे और उनको यह रिश्ता कतई मंजूर नहीं था। मेरे प्रेम विवाह करने की वजह से मेरे पिता मोहम्मद औरंगजेब ने मेरे पति का कत्ल कर दिया।

पिता की पुलिस अधिकारियों से है अच्छी सांठ-गांठ

सदिया ने अपने पिता पर अन्य गंभीर आरोप भी लगाए। उसने बताया कि उसके पिता मुफस्सिल थाना के पुलिस अधिकारियों से काफी घुले-मिले रहते हैं। वह हमेशा अपराध करते हैं और पुलिस अधिकारियों से दोस्ती की वजह से उन पर कोई कार्रवाई नहीं भी नहीं होती है।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष पर भी लगे गंभीर आरोप

इस दौरान सादिया के साथ एसपी कार्यालय में सीपीआई सचिव मंडल के सदस्य अनिल अंजान भी आए थे। अंजान ने भी मुफस्सिल थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि औरंगजेब और थानाध्यक्ष की मिलीभगत से ही मो. इम्तियाज की हत्या कराई गई है। अगर सादिया परवीन को न्याय नहीं मिला तो वे आंदोलन करेंगे।

Share this story