पांच वाहन चोर गिरफ्तार, दस हजार रुपये, पांच ई-रिक्शा व तीन तमंचे बरामद

पांच वाहन चोर गिरफ्तार, दस हजार रुपये, पांच ई-रिक्शा व तीन तमंचे बरामद


गिरफ्तार िकए गए वाहन चोरों के सम्बन्ध में पत्रकारों को जानकारी देते पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर।


हापुड़, 08 सितम्बर (हि.स.)। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने बुधवार को पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पुलिस ने चोरी के पांच ई रिक्शा, नौ मोबाइल फोन, तीन तंमचे और नशीली गोलियां बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि थाना हापुड़ देहात थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर और एसओजी की संयुक्त टीम ने बुधवार को वाहन चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश कर पांच शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पुलिस ने दस हजार रुपये, चोरी की गई पांच ई रिक्शा, चोरी किए गए नौ मोबाइल फोन, तीन तमंचे और नशीली गोलियां बरामद की हैं। बदमाशों ने पुलिस द्वारा पूछताछ में अपने नाम जनपद गाजियाबाद के लोनी निवासी यासीन, दिल्ली निवासी दानिश, समीर, रियासत हुसैन, सादीकीन बताए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे चोरी की गई प्रत्येक ई-रिक्शा को 30 से 40 हजार रुपये में बेच देते थे। यासीन उनके गैंग का सरगना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विनम्र

Share this story