लड़की को मुहब्बत के जाल में फँसाकर किया किडनेप

परिवार ने पुलिस क़ी शरण ली। 2 दिन बाद मुख्य आरोपी दीपक लड़की को अपने दोस्तों आकाश, जतिन और एक अन्य युवक आयु 17 वर्ष के हवाले करके निकल गया। उसके तीनो दोस्त 10 दिन तक नाबालिग लड़की को हर रोज़ कई कई बार हवस का शिकार बनाते। अंजना इन लड़को को गैगरेप में सहयोग करती,अब पुलिस ने घर का गेट तोड़कर रेप विक्टिम को रिहा कराया।
घर में अंजना के साथ दीपक के तीनो दोस्त मिले, पुलिस को पता चला क़ी पीड़ित लड़की को खाने में नशा दिया जाता था... इसके बाद नशे में लड़की को गैंग रेप का शिकार बनाया जाता था। पुलिस ने दोस्त आकाश, जतिन और 17 साल के नाबालिग के साथ दीपक क़ी GF अंजना चौधरी को अरेस्ट कर लिया है।UP के अलीगढ़ में दीपक नाम के युवक ने लड़की को मुहब्बत के जाल में फँसा किडनेप कर लिया। लड़की खुद चलकर उसके रूम पर आई.. जहाँ आरोपियों ने उसे अपने रूम पर 10 दिन तक रखा। रेप किया, इसके बाद अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड अंजना चौधरी संग मिलकर परिवार अगवा हुई लड़की के परिवार से रिहाई के बदले पैसा मांगते रहे।
परिवार ने पुलिस क़ी शरण ली। 2 दिन बाद मुख्य आरोपी दीपक लड़की को अपने दोस्तों आकाश, जतिन और एक अन्य युवक आयु 17 वर्ष के हवाले करके निकल गया। उसके तीनो दोस्त 10 दिन तक नाबालिग लड़की को हर रोज़ कई कई बार हवस का शिकार बनाते। अंजना इन लड़को को गैगरेप में सहयोग करती,अब पुलिस ने घर का गेट तोड़कर रेप विक्टिम को रिहा कराया। घर में अंजना के साथ दीपक के तीनो दोस्त मिले, पुलिस को पता चला क़ी पीड़ित लड़की को खाने में नशा दिया जाता था... इसके बाद नशे में लड़की को गैंग रेप का शिकार बनाया जाता था। पुलिस ने दोस्त आकाश, जतिन और 17 साल के नाबालिग के साथ दीपक क़ी GF अंजना चौधरी को अरेस्ट कर लिया है।