गुना : हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश में कीं सीआरएफ के बर्खास्त जवान ने चोरियां



गुना, 8 सितंबर (हि.स.) । गुना में पकड़ा गया सीआरपीएफ का बर्खास्त जवान तीन राज्यों में चोरी करने वाला निकला। उसने हरियाणा के पलवल, गुजरात के अहमदाबाद में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। उसे सीआरएफ में रहने के दौरान ही अफीम बेचने के मामले में सजा हो चुकी है। उसे इसी आरोप में सीआरएफ से 2018 में बर्खास्त किया गया था। उसके बाद जेल भी गया। वहां से निकलने के बाद इसने अपनी गैंग बनाई और चोरियां करने लगा।

आरोपी सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार (34) पुत्र रोशन लाल उपाध्याय थानेसर पोस्ट अमीन थाना सदर जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा का रहने वाला है। 2007 में वह सीआरएफ में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। उसकी पहली पोस्टिंग पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुई। 2011 तक उसने दुर्गापुर में ही नौकरी की।

जेल में हुई बदमाश से मुलाकात

दुर्गापुर में तैनाती के दौरान अफीम बेचने के मामले में सुनील को जेल भेज दिया गया। वहां उसकी मुलाकात हरियाणा के अंबाला निवासी संदीप पुत्र रामकुमार से हुई। जेल से छूटने के बाद संदीप ने उसे मेरठ उत्तरप्रदेश के एक बदमाश से मिलवाया। ये दोनों मेरठ के अखला खान से मिले। यहीं से इन तीनों ने गैंग बनाई और वारदातों की शुरुआत की। तीनों कार और बाइक से घूमकर रेकी करते और सूने मकान को निशाना बानाकर उनमें चोरी करने लगे। 2019 में गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिले के चांदखेड़ी में चोरी की वारदात की। वहां इन्होंने एक सूने घर को निशाना बनाकर वहां वारदात की। कुछ दिनों बाद ही ये पकड़े गए और इन्हें चोरी के मामले में जेल भेजा गया। इन पर महिला से छेड़छाड़ की धारा भी लगाई गई थी।

हरियाणा के पलवल में 45 लाख की चोरी की

2020 में 10 महीने बाद ये जेल से छूटे, लेकिन इन्होंने चोरी करना बंद नहीं किया। 2021 में इन्होंने हरियाणा के पलवल में 45 लाख की चोरी की। वहां से 2 लाख रुपए नकद, 70 तोला सोना, 5 किलो चांदी और 1 लाख 25 हजार रुपए की विदेशी मुद्रा पर हाथ साफ किया। वहां भी ये चोरी करने के बाद बाइक से जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुए। हरियाणा में इन्होंने दो जगह चोरी की। इसके बाद ये हरियाणा से भागकर मध्यप्रदेश आ गए। यहां ग्वालियर में कुछ दिन रुके।

गुना में पकड़े गए

23 अगस्त को गुना में सुनील और संदीप कार से आए और अखला खान कार के पीछे बाइक चलाते हुए गुना पहुंचा। यहां गुना के आउटर पर इन्होंने कार और बाइक रोकी। सुनील कार से उतारकर बाइक पर बैठा और बाइक से ये दोनों शहर में घुसे। आउटर से मात्र 3 किमी अंदर आने के बाद भगतसिंह कॉलोनी में इन्होंने एक सूने घर मे दिनदहाड़ेचोरी की। घर के सभी लोग भुजरिया मनाने गांव गए हुए थे। चोरी करने के बाद ये वापस बाइक से आउटर पर पहुंचे। तब इनके हाथ मे दो बैग थे, इनमें चोरी का माल था। गुना पुलिस ने रविवार को सुनील को म्याना के पास से पकड़ लिया। संदीप और अखला खान अभी फरार हैं। एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है। आरोपी के पास से हरियाणा से चुराई गयी विदेशी मुद्रा सहित एक पिस्टल भी बरामद की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Share this story