क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना चिनहट की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार 

Vicious history-sheeter criminal arrested in encounter with crime team DCP East and joint police team of Chinhat police station.
Vicious history-sheeter criminal arrested in encounter with crime team DCP East and joint police team of Chinhat police station.
उत्तर प्रदेश डेस्क  लखनऊ (आर एल पाण्डेय। पुलिस टीम चिनहट द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार 01 शातिर अभियुक्त जिसके कब्जे से 01 अदद पिस्टल 32 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस 32 बोर व 01 जोड़ी चप्पल काले रंग का व 03 अदद खोखा कारतूस . 9MM व घटना में प्रयुक्त एक अदद कार संख्या UP 53 BB 8484 (स्विफ्ट स्लेटी कलर) बरामद।

संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 20.05.2024 को वादी  सतपाल पाठक पुत्र अखिलेश पाठक निवासी-रामनाथ देवरिया कोतवाली देवरिया हालपता-विनम्रखण्ड, कठौता लखनऊ की तहरीरी सूचना सूचना जिसमें दिनांक 19.05.2024 रात्रि को वादी व उसके साथियों पर जब वह अपनी चार पहिया वाहन बलेना कार से बीबीडी के पास से एडीडास शोरूम की तरफ वापस आ रहा था कि रास्ते में वादी के ऊपर जान से मारने की नियत से गोलियां चलाने के संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०स
238/24 धारा 307/120बी/147/148/149 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट के विवेचना के क्रम में थाना चिनहट व क्राइम टीम पुलिस उपायुक्त पूर्वी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा देवा रोड पर दयाल फार्म के सामने मुकदमा उपरोक्त में वांछित
अभियुक्तगणों की धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक सूचना के क्रम में चेकिंग की जा रही थी 


 चेकिंग के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल को घटनाओं से सम्बन्धितजानकारी देकर टीमों का गठन कर देवा रोड दयाल फार्म के पास समय करीब 05.45 बजे सुबह में चेकिंग के दौरान एक कार बिना नम्बर प्लेट देवा की तरफ से आती हुई दिखाई दी कि अधिकारीगण कर्मचारीगण को कार रोकने हेतु निर्देशित किया गया, कि कार चालक द्वारा हम पुलिस वालों को देखकर अचानक तेज गति से गाड़ी को बायें तरफ दयाल फार्म की गेट की तरफ अन्दर की ओर मोड़ दिया उक्त वाहन संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल पीछा करते हुये कन्ट्रोल रुम के माध्यम से उच्चाधिकारीगण को सूचित करते हुई उक्त वाहन को दयाल फार्म के अन्दर पीछा करते हुये कुंवर ग्लोबल स्कूल के आगे पार करते हुये भिन्न-भिन्न मोड़ों से दयाल फार्म के आखिरी खाली प्लाट में आगे का रास्ता अवरुद्ध होने के कारण गाड़ी खड़ी कर वाहन में सवार बदमाशों द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे पुलिस बल द्वारा जवाबी कार्यवाही करते हुये सर्विस पिस्टल से जवाबी फायरिंग की गयी, 02 राउण्ड पिस्टल से फायर किया गया तथा उ0नि0  सतीश कुमार क्राइम टीम प्रभारी के द्वारा अपनी सर्विस पिस्टल से 01 राउण्ड फायर किया जो फार्यारंग कर रहे बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी जो मौके पर गिर गया तथा एक बदमाश फार्यारंग करते हुये झाड़ियों में भागने में सफल रहा तथा मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार अभियुक्त को थाना हाजा के द्वितीय मोबाइल द्वारा CHC चिनहट लखनऊ जीवन रक्षा व इलाज हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश देकर रवाना किया गया।

Share this story