मड़ियांव पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। थाना मड़ियांव की पुलिस टीम द्वारा बलात्कार से सम्बन्धित मुकदमें का अनावरण करते हुए 01 नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 19.03.2024 को वादिनी द्वारा बावत अपनी पुत्री (उम्र करीब 19 वर्ष) के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी से न्यूड फोटो खीचकर गलत कार्य करने की नियत से कपड़े फाड़ देना व न मानने पर शादी का झांसा देकर जान से मारने की धमकी देने व शादी करके लात घूसों से मारने पीटने तथा सोशल मीडिया पर न्यूड फोटो वायरल कर शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान कर धमकी कर शादी कर लेने विषयक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 172/24 धारा 376/323/504/506/328/354c भा०द०वि० बनाम अनमोल शुक्ला आदि के पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 12.05.2024 को पुलिस टीम नौबस्ता मोड़ पर मामूर थी कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमां उपरोक्त से संबन्धित अभियुक्त सीतापुर रोड चंद्रा ढाल पर कही जाने के फिराक में खडा है यदि जल्दी किया जाये तो पकडा जा सकता है।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बताये गये खड़े व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अनमोल शुक्ला पुत्र शिवकुमार शुक्ला निवासी ऊचगांव मजरे देवकलिया थाना महमूदाबाद सीतापुर हालपता कुनेन्द्र पाल सिंह किराये का मकान मोहल्ला बंसत बिहार कालोनी अजीजनगर थाना मडियांव लखनऊ उम्र करीब 28 वर्ष बताया। पकड़े गये व्यक्ति को कारण गिरफ्तारी बताते हुये नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। दौराने गिरफ्तारी व बरामदगी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों/निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है