मड़ियांव पुलिस ने दो शातिर अभियुक्त किए गिरफ्तार

Madianv police arrested two vicious accused
vv
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय).थाना मड़ियांव की पुलिस टीम द्वारा चार अदद बोरी अवैध भांग वजन 144 किलो 100 ग्राम बरामद करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 

  लखनऊ की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटर साइकिल से बन्धा रोड कि तरफ से कबाड़ी मार्केट होते हुये आ रहे है जिनकी मोटर साइकिल पर दो दो बोरी भांग लदी है अगर जल्दी किया जा तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर पुलिस टीम मय मुखबिर के केशवनगर मोड पर पहुँची तथा कबाड़ी मार्केट की तरफ से आते हुए दो अलग अलग मोटर साइकिल पर सवार दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम कमलेश रावत पुत्र स्व० चन्द्रिका रावत निवासी-खटईया पोस्ट सरौरा थाना सैरपुर लखनऊ उम्र करीब 40 वर्ष बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम नीरज रावत पुत्र लल्लू रावत निवासी- ग्राम खटईया पोस्ट सरौरा थाना सैरपुर जनपद लखनऊ उम्र करीब 27 वर्ष बताया।

पकड़े गये व्यक्तियों के कब्जे से चार अदद अवैध बोरी भांग वजन 144 किलो 100 ग्राम बरामद हुआ। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों से भांग रखने के सम्बन्ध में प्रपत्र तथा दोनों मोटर साइकिल के कागज मांगे गये तो दिखाने से कासिर रहे। पकड़े गये व्यक्तियों को उनके द्वारा कारित जुर्म से अवगत कराते हुए अन्तर्गत धारा 60 (C) आबकारी अधिनियम में समय करीब 19.10 बजे हिरासत पुलिस लिया गया।

दौराने गिरफ्तारी व बरामदगी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों/निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 244/24 धारा-60(C) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को अन्तर्गत 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।

Share this story