पुलिस ने शातिर घोषित बदमाश को किया गिरफ्तार



नई दिल्ली, 08 सितंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के मॉडल टॉउन इलाके में बीते मंगलवार को एक घर में सेंधमारी की वारदात में शामिल घोषित बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान जहांगीरपुरी के रहने वाले शेख फरीद के रूप में हुई है। आरोपित के कब्जे से लाखों की नकदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने जब्त किये हैं। आरोपित भलस्वा डेयरी पुलिस का घोषित बदमाश है। वह 21 वारदातों में शामिल रहा है।

डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बुधवार को बताया कि बीते मंगलवार मॉडल टॉउन पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली। जिसमें बताया गया कि महेंद्रू एन्क्लेव, मॉडल टाउन स्थित एक घर में लाखों के गहने और नकदी चोरी हुई है। तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्रॉइम टीम द्वारा क्रॉइम सीन का मुआयना किया गया, सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए गए।

शिकायतकर्ता सतीश अग्रवाल ने बताया कि जब वह अपनी पत्नी की देखभाल के लिए पेंटामेड अस्पताल में थे, तो किसी ने उनके घर में वारदात को अंजाम दिया। मॉडल टाउन पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एसएचओ दिनेश कुमार की देखरेख में एसआई सुनील हेड कांस्टेबल भोलानाथ, कॉस्टेबल संदीप और प्रदीप को आरोपितों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम ने ऐसी वारदात करने वाले जेल से बाहर आए बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई। वारदात के आसपास लगे पचास से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।

आधा दर्जन से ज्यादा संदिगधों से पूछताछ की गई। जिसमें पकड़े गए आरोपित शेख फरीद के बारे में पता चला। जो भलस्वा डेयरी पुलिस को घोषित बदमाश था और घरों में इस तरह से कई सेंधमारी की वारदातों में शामिल रहा था। उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। आरोपित शेख फरीद को एक पुख्ता सूचना पर जहांगीरपुरी इलाके से दबोच लिया गया।

जिसके कब्जे से सेंधमारी में आए सामान को भी जब्त कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित इलाके में अकेला घूमकर बंद पड़े घरों को टारगेट करता है। कुछ ही देर में ताले तोड़कर पांच से दस मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता है। वह वारदात में आए सामान को कहां और किसको बेचा करता है। आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Share this story