आरपीएफ ने कोसी एक्सप्रेस के एसी बॉगी से 28 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

आरपीएफ ने कोसी एक्सप्रेस के एसी बॉगी से 28 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार


सहरसा-शराब के साथ दो गिरफ्तार


सहरसा,08 सितंबर(हि.स.)। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाबजूद शराब तस्करी का मामला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अब रेलगाड़ियों में सफाई कर्मियों से सांठ गांठ कर शराब कारोबारी सुनियोजित तरीके से धंधा को संचालित कर रहे हैं।जिसका खुलासा आज पकड़ में आये शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के बाद संभव हुआ है।रांची से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली कोसी एक्सप्रेस में रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर पंकज कुमार प्रसाद के नेतृत्व में सघन छापामारी के दौरान एसी कोच मे दो कारोबारी सहित 28 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज प्रसाद ने बताया पकड़े गये दोनों कर्मचारी एम.एस.एस.एस. न्यू दिल्ली दीपक कुमार के सफाई कर्मचारी हैं। दिल्ली के सफाई कर्मचारी राजेश कुमार ठाकुर नावाडीह रांची निवासी एवं पंकज शाह मूलभूत रांची निवासी को 28 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया जो की तस्करों द्वारा बताया गया बाढ़, बख्तियारपुर, पटना एवं बनमनखी में शराब की आपूर्ति किया गया है। उन्होंने बताया कि 750 एम.एल की 10 बोतल, 750 ब्लैक गोल्ड झारखंड निर्मित है। इस सघन छापामारी के दौरान आईपीएल राकेश पटेल एवं रेलवे सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह,रवि रंजन कुमार, संजय कुमार एवं टुनटुन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गये शराब एवं कारोबारियों को उत्पाद मद्य निषेध विभाग को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Share this story